जब डायरेक्टर शाहरुख की एक्ट्रेस को देता था धमकियां तो इन्होंने की थी मदद, किया खुलासा

Published : Aug 12, 2020, 02:11 PM IST

मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी को डायरेक्टर सुभाष घई ने लॉन्च किया था। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर आरोप लगाया कि वो उन्हें धमकियां दिया करते थे। इतना ही नहीं दूसरे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को मैसेज करके कहते थे कि महिमा को कास्ट ना करें। दरअसल, इन दिनों बी-टाउन में इनसाइडर, आउटसाइडर  और नेपोटिज्म पर बहस जोरों से चल रही है। इसी फेहरिस्त में महिमा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुभाष घई को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

PREV
15
जब डायरेक्टर शाहरुख की एक्ट्रेस को देता था धमकियां तो इन्होंने की थी मदद, किया खुलासा

महिमा चौधरी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया कि किस तरह सुभाष घई ने किसी और प्रड्यूसर या डायरेक्टर के साथ काम नहीं करने के लिए धमकाया था। उन्होंने कहा कि साल 1998 या 1999 में ट्रेड गाइड मैगजीन में सुभाष घई ने महिमा की फोटो के साथ विज्ञापन दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि महिमा के साथ, जो भी काम करना चाहता है। उसे सुभाष घई से कॉन्टैक्ट करना होगा।

25

एक्ट्रेस ने कहा कि सुभाष घई ने इस विज्ञापन में दावा किया था कि महिमा चौधरी ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसलिए, बिना इजाजत वह किसी अन्य प्रड्यूसर या डायरेक्टर के साथ बिना इजाजत काम नहीं कर सकती हैं। हालांकि, महिमा ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने कभी सुभाष घई के साथ ऐसा कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था।
 

35

महिमा ने बताया कि इसके बाद बॉलीवुड में 4 लोगों ने उनकी मदद की थी। इसमें सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी का नाम शामिल है, जिन्होंने महिमा को कॉल करके कहा था कि उन्हें बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस बताती है कि इन लोगों के अलावा उनके पास मदद के लिए बाकी किसी का भी कॉल मैसेज नहीं आया।

45

साल 1998 में राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म 'सत्या' में महिमा चौधरी को कास्ट किया गया था। महिमा ने बताया कि राम गोपाल वर्मा ने बिना उन्हें बताए ही उनकी जगह उर्मिला मातोंडकर को साइन कर लिया था। महिमा को यह बात तब पता चली जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें मीडिया में आने लगी।
 

55

बता दें, इससे पहले भी सुभाष घई पर आरोप लग चुके हैं। एक इजराइली मॉडल रीना गोलन ने अपनी किताब में सुभाष घई पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि वह उन्हें जबरन बेडरूम में ले जाना चाहते थे। इसके अलावा साल 2018 में मॉडल-एक्टर केट शर्मा ने भी सुभाष घई पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 'जबरन किस करने और गले लगाने की कोशिश' की थी। हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में सुभाष घई को क्लीन चिट दे दी थी।

Recommended Stories