स्वरूप संपत ने कुमकुम बनाने वाली कंपनी श्रृंगार के लिए मॉडलिंग भी की है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बच्चों के लिए होने वाले एजुकेशन प्रोग्राम का हेड सिलेक्ट किया था। वो पारंपरिक शिक्षा पद्धतियों से अलग पढ़ाने के लिए नाटक, गीत, संगीत, चित्रकला, ग्रुप डिस्कशन जैसी तकनीकों का सहारा लेती हैं। स्वरूप सैटेलाइट से गुजरात के ढाई लाख प्राइमरी स्कूल टीचर्स को ट्रेनिंग दे चुकी हैं।