जेल में खूंखार 5 अपराधियों के साथ कटी पायल की रात, एक्ट्रेस ने सुनाया डरावना एक्सपीरियंस

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि पायल को मंगलवार को जमानत मिल गई। जेल से छूटने के बाद पायल ने मीडिया के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। जेल में कटी एक रात का डरावना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए पायल ने बताया कि वहां बहुत ठंड थी। मुझे ठंडी जमीन पर चटाई बिछाकर सोना पड़ा। ठंड के मारे रातभर नींद नहीं आई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 8:38 AM IST / Updated: Dec 18 2019, 02:11 PM IST
16
जेल में खूंखार 5 अपराधियों के साथ कटी पायल की रात, एक्ट्रेस ने सुनाया डरावना एक्सपीरियंस
पायल को फीमेल जनरल वार्ड में रखा गया : पायल के मुताबिक, उन्हें जेल में फीमेल जनरल वार्ड में रखा गया था। वहां पायल के साथ 5 खूंखार अपराधी महिलाएं थीं, जिनके खिलाफ हत्या, लूट और ड्रग स्मगलिंग के मामले चल रहे हैं।
26
जेल में मिला कैदियों वाला खाना : पायल ने बताया कि जेल का खाना अच्छा नहीं था लेकिन जो मसालेदार खाना पसंद करते हैं उनके लिए अच्छा था। उन्हें भी जेल में वही खाना दिया गया, जो बाकी कैदियों को दिया जाता है।
36
मैं हमेशा राष्ट्र के बारे में सोचती हूं : पायल पायल ने कहा- मैं हमेशा अपने राष्ट्र के बारे में सोचती हूं और मैंने देश के इतिहास, संस्कृति और सभ्यता को समझने की कोशिश की है। हालांकि मैं नहीं चाहती कि मुझ पर गलत आरोप लगाकर जेल भेजा जाए। मैं ज्यूडिशियरी का धन्यवाद करना चाहती हूं।
46
वीडियो बनाना बंद नहीं करूंगी : पायल पायल ने आगे कहा- भले ही मुझे देश के लिए जेल जाना पड़ा लेकिन मैं वीडियो बनाना बंद नहीं करूंगी। मुझे भी दूसरों की तरह अभिव्यक्ति की आजादी है और मैं इसका इस्तेमाल करना नहीं छोड़ूंगी। हालांकि मेरी कोशिश रहेगी कि अपनी गलती का न दोहराऊं।
56
इस वजह से गिरफ्तार हुई थीं पायल : पायल ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, इसमें नेहरू-गांधी परिवार पर आपत्तिजनक बातें कहीं गईं थीं। जिसके बाद उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66, 67 में मुकदमा दर्ज किया गया है।" जानकारी के मुताबिक ये मुकदमा बूंदी के सदर थाने में दर्ज हुआ था।
66
पायल की गिरफ्तारी पर ब्वॉयफ्रेंड ने लगाई थी गुहार : पायल की गिरफ्तारी के बाद अब उनके ब्वॉयफ्रेंड पहलवान संग्राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई थी। संग्राम ने ट्वीट कर लिखा था- यह कांग्रेस शासक राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी है। उन्होंने गृहमंत्री कार्यालय, पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी को टैग कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos