850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

एंटरटेनमेंट डेस्क. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) 9 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। कपल के वोडिंग फंक्शन शुरू हो चुके है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के वेडिंग फंक्शन्स आगरा में ही होंगे। कपल आगरा के 850 साल पुराने राजेश्वर महादेव मंदिर में शादी करेगा। शुक्रवार को दोनों ने इस मंदिर में शादी से पहले खास पूजा की, जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस विशेष पूजा के बाद दोनों ने फोटोशूट भी करवाया। सामने आए शूट की फोटोज में दोनों एक-दूसरे में खोए और रोमांटिक नजर आ रहे है। बता दें कि पायल-संग्राम एक-दूसरे के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में है। नीचे देखें पायल रोहतगी और संग्राम सिंह द्वारा की गई पूजा और फोटोशूट की कुछ खास फोटोज...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2022 7:55 AM IST
17
850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

आपको बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह फैमिली के साथ शुक्रवार को राजेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। जहां कपल ने शादी से पहले पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद कपल ने घरवालों के साथ ग्रुप फोटोज भी क्लिक करवाए।

27

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की दोस्ती हाईवे से शुरू हुई थी। दरअसल, पायल शूट से लौट रही थी और उनकी गाड़ी हाईवे पर खराब हो गई थी। तभी उसी हाईवे से गुजरते वक्त संग्राम ने उन्हें लिफ्ट दी थी।

37

संग्राम सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था- ये पहली मुलाकात बहुत ही कैजुअल थी। इस दौरान हमने सिर्फ एक-दूसरे को अपने-अपने फोन नंबर दिए, लेकिन हमने सालभर तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

47

इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे करीब आ गए। देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया। दोनों 12 साल से साथ है और अब जाकर शादी करने का फैसला किया है। शादी के दोनों ने आगरा चुना है।

57

बता दें कि गुरुवार को पायल की मेहंदी रस्म गुई थी। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं, शुक्रवार को दोनों पूजा के बाद प्री- वेडिंग फोटोशूट भी करवाया।

67

सामने आई प्री-वेडिंग फोटोशूट की फोटोज में देखा जा सकता है कि पायल ने मरून कलर का लहंगा कैरी कर रखा है। उनके बाल खुले है और उन्होंने लाइट मेकअप कर रखा है। वहीं, संग्राम ऑफ व्हाइट कुर्ता - पजामा पहने दिख रहे हैं।
 

77

संग्राम सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की है, जिसमें कपल रोमांटिक मूड में नजर आ रहा है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- हम अपनी जिंदगी की सबसे खूबसूरत जर्नी की शुरुआत करने जा रहे है, आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है।

 

ये भी पढ़ें
ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS

लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा

1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत

जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला

400 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 से जुड़े 6 अपडेट्स, जानें कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos