एक पैकेट बिस्किट खाकर गुजारा करता था ये एक्टर, बताई संघर्ष के दिनों की वो हैरान करने वाली कहानी

Published : Jul 08, 2022, 11:04 AM IST

एंटरचेनमेंट डेस्क.  राजकुमार राव (Rajkumar Rao) इन दिनों अपनी फिल्म हिट द फर्स्ट केस (Hit: The First Case) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये तेलुगु फिल्म का रीमेक हैं। बता दें कि राजकुमार फिलहाल फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। इसी दौरान उन्होंने अपने करियर और संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि स्ट्रगल के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। वे दिनभर सिर्फ एक पैकेट बिस्किट खाकर ही गुजारा करते है। इतना ही नहीं उन दिनों उनकी माली इतनी खराब थी कि उनके बैंक में सिर्फ 18 रुपए थे। नीचे पढ़ें राजकुमार राव के संघर्ष और बॉलीवुड करियर से जुड़ी अनसुनी कहानी...

PREV
16
एक पैकेट बिस्किट खाकर गुजारा करता था ये एक्टर, बताई संघर्ष के दिनों की वो हैरान करने वाली कहानी

राजकुमार राव को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। आज वो जिस मुकाम है पर वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया, उस पर बात करते हुए वे काफी इमोशलन हो गए।

26

फिल्म प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजकुमार राव ने बताया- मुझे एक आउटसाइडर होने के नाते काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। चूंकि, मुझे फिल्मों से काफी रहा है इसलिए मैंने बचपन में तय कर लिया था कि मैं एक्टर ही बनूंगा। 
 

36

राजकुमार राव ने इस दौरान बताया कि मैंने करियर को लेकर कभी कोई प्लान नहीं बनाया क्योंकि मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहता था। जब हीरो बनने में मुंबई आया तो तो मुझे असलियत का पता और फिर मैंने मेहनत करनी शुरू की।
 

46

उन्होंने बताया कि मैं गुडगांव में एक ज्वाइंट फैमिली में पला-बढ़ा। चूंकि, मुझे सिनेमा शुरू से पसंद था इसलिए मैंने पढ़ाई के बाद थिएटर ज्वाइन किया। इस दौरान मैं साइकिल से 70 किलोमीटर आया-जाया करता था। मैंने एफटीआईआई में खूब मेहनत से काम किया और सबकुछ सीखना के लिए मैंने पूरी शिद्दत के साथ काम किया। 
 

56

37 साल के राजकुमार राव ने 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा से अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने रागिनी एमएमएस, गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, तलाश, शाहिद, काई पो चे, क्वीन, डॉली की डोली जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन 2017 में आई फिल्म बरेली की बर्फी उनके करियर का गेम चेंजर साबित हुई। 

66

राजकुार राव ने नवंबर 2021 में गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से चंडीगढ़ में शादी की। उनकी ये शादी काफी प्राइवेट थी, जिसमें घरवालों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बता दें कि ने शादी से पहले एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था और लिव-इन में भी रह रहे थे। 
 

ये भी पढ़ें
लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा

1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत

जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला

400 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 से जुड़े 6 अपडेट्स, जानें कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

Recommended Stories