37 साल के राजकुमार राव ने 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा से अपना करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने रागिनी एमएमएस, गैंग्स ऑफ वासेपुर 2, तलाश, शाहिद, काई पो चे, क्वीन, डॉली की डोली जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन 2017 में आई फिल्म बरेली की बर्फी उनके करियर का गेम चेंजर साबित हुई।