1993 में मिस इंडिया सेकंड रनरअप रह चुकी पूजा बत्रा ने 1997 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म विरासत से किया था। इसके बाद वो कहीं प्यार न हो जाए, जोड़ी नंबर वन और नायक जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वहीं नवाब मुसाफिर, लक्ष्य, डॉन 2, भाग मिल्खा भाग और दिलवाले जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।