उनकी जिंदगी में तीन बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आए और इसके बाद उनका फिल्मी करियर और लाइफ में बदलाव हुए। त्रिशूल के बाद पूनम की अगली फिल्म नूरी थी। इसके डायरेक्टर रमेश तलवार, पूनम को फिल्म में लेना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने जब यश चोपड़ा से बात की तो वह भी तैयार हो गए। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रमेश को पूनम से प्यार हो गया। हालांकि, पूनम उन्हें केवल दोस्त की तरह ही मानती थीं।