त्रिशूल के बाद उन्हें नूरी फिल्म में काम करने का मौका मिला, जो हिट साबित हुई। उन्होंने निशान, रेड रोज, दर्द, बसेरा, ये वादा रहा, तेरी कसम, गिरफ्तार, रोमांस, बादल, तेरी मेहरबानियां, सोनी महीवाल, नाम, कर्मा, एक चादर मैली सी, दोस्ती दुश्मनी जैसी कई फिल्मों में काम किया।