आखिर क्यों 70 के दशक की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ही बन गई थी उसकी दुश्मन, सालों बाद अब खोला राज

एंटरटेनमेंट डेस्क. 70 के दशक की एक्ट्रेस रही पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) अपनी खूबसूरती के साथ अदाकारी के लिए भी जानी जाती थी। 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूनम ने कई हिट फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें हमेशा अदाकारी से ज्यादा खूबसूरती को लेकर कॉम्लीमेंट्स मिलते थे, जिससे वे बहुत ज्यादा परेशान हो जाती थी। उनके परेशान होने की भी वजह थी, जिसका खुलासा उन्होंने सालों बाद अब जाकर किया। पूनम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों उन्हें अपनी खूबसूरती की तारीफ सुनना पसंद नहीं था। नीचे पढ़े पूनम ढिल्ल न को आखिर पसंद नहीं थी अपनी ही सुंदरता की तारीफ सुनना और उनके करियर से जुड़ी कुछ बातें...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2022 5:45 AM IST / Updated: Sep 27 2022, 12:58 PM IST
17
आखिर क्यों 70 के दशक की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती ही बन गई थी उसकी दुश्मन, सालों बाद अब खोला राज

पूनम ढिल्ल ने एक इंटरव्यू में बताया- मुझे करियर के शुरुआत में तारीफ मिलती थी ओह यू आर सो ब्यूटीफुल, फिल्म क्रिटिक्स भी यही लिखते थे। लेकिन मुझे लगता था कोई ऐसे कैसे मेरी तारीफ कर सकता है। 

27

पूनम ढिल्लन ने बताया- मुझे अपनी खूबसूरती की तरीफ सुनना पसंद नहीं था। मैं चाहती थी कि क्रिटिक्स और फैन्स मेरे काम की तारीफ करें। 

37

उन्होंने अपनी खूबसूरती पर बात करते हुए कहा- इसमें मोरा कोई योगदान नहीं है। ये तो भगवान और माता-पिता की देन है, जो मुझे गिफ्ट में मिली है। और यहीं वजह है कि मैं सिर्फ अपनी एक्टिंग की तारीफ सुनना चाहती थी क्योंकि ये मेरी अपनी थी। 

47

पूनम ढिल्लन ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म त्रिशूल से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सचिन थे। बता दें कि पहली ही फिल्म में पूनम को अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, संजीव कुमार, राखी, हेमा मालिनी जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। 
 

57

त्रिशूल के बाद उन्हें नूरी फिल्म में काम करने का मौका मिला, जो हिट साबित हुई। उन्होंने निशान, रेड रोज, दर्द, बसेरा, ये वादा रहा, तेरी कसम, गिरफ्तार, रोमांस, बादल, तेरी मेहरबानियां, सोनी महीवाल, नाम, कर्मा, एक चादर मैली सी, दोस्ती दुश्मनी जैसी कई फिल्मों में काम किया। 

67

बात पूनम ढिल्लन के पर्सनल लाइफ की करें तो वह ज्यादा सक्सेफुल नहीं रही। उन्होंने 1988 में प्रोड्यूसर अशोक ढकारिया सि शादी की। लेकिन पति ने उन्हें धोखा दिया। उनके पति का एक्स्ट्रा मैरेटियलअफेयर था। और फिर कपल ने 1997 में तलाक ले लिया। 

77

वैसे, तो पूनम ढिल्लन एक्टिंग की दुनिया से दूर है लेकिन कभी-कभार फिल्मों में नजर आ जाती है। आखिरी बार वह जय मम्मी दी में नजर आई थी। वहीं, उनकी फिल्म प्लान ए प्लान बी 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें

KGF 2-RRR के बाद अब BOX OFFICE पर हंगामा करने आ रही ये साउथ मूवी, कहीं Vikram Vedha पर न पड़ जाए भारी

Bigg Boss 16: घरवालों की नाक में दम करने शो में एंट्री लेंगे Ex कंटेस्टेंट्स, गेम पलटने चलेंगे चाल

Vikram Vedha: सैफ अली खान से 4 गुना ज्यादा मिली ऋतिक रोशन को FEES, इनको दी गई बस इतनी ही रकम

इस एक्टर के काले कोट ने मचाया था ऐसा बवाल आत्महत्या करने लगी थी लड़कियां, फिर लेना पड़ा था 1 फैसला

500 Cr की PS 1 में काम करने ऐश्वर्या राय को मिले इतने रुपए, जानें FEES के मामले में कौन सबसे आगे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos