साउथ के दूसरे रजनीकांत बने Prabhas, किसी फैन ने दूध से नहलाया तो कोई मरने के लिए चढ़ा टावर पर

मुंबई. प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'राधे श्याम' 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हिंदी क्षेत्र में इस मूवी को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन साउथ इंडिया में इस मूवी को लेकर लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है। क्रिटिक ने जहां इस मूवी की आलोचना की। वहीं, प्रभास के फैंस इस मूवी को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स दिखाया। फिल्म ने पहले ही दिन 79 करोड़ की कमाई कर के रिकॉर्ड बनाया। कोरोनाकाल के बाद यह सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गया। ये पहला मौका नहीं है जब फैंस ने प्रभास पर प्यार लुटाया है इससे पहले भी वो कई बार एक्टर के लिए पागलपन दिखा चुके हैं। आइए नीचे देखतेहैं प्रभास के फैंस की दीवानगी...

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 1:35 PM IST
17
साउथ के दूसरे रजनीकांत बने Prabhas, किसी फैन ने दूध से नहलाया तो कोई मरने के लिए चढ़ा टावर पर

साउथ मे प्रभास दूसरे रजनीकांत बन गए हैं। कभी उन्हें दूध से नहलाया जाता है तो कभी कोई उनके लिए मरने को तैयार बैठा दिखता है। 'राधे श्याम' के रिलीज के पहले पूरे हैदराबाद में प्रभास के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए थे। जिसे बड़ी-बड़ी मालाओं से सजाया गया था। 

27

बाहुबली 2 जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो उस वक्त फैंस का पागलपन देखने लायक था। कोई बाहुबली-प्रभास की टीशर्ट पहनकर फिल्म देखने पहुंचता था तो कोई फिल्म की टिकट के लिए लाठी खाते नजर आता था। इतना ही नहीं उनके बड़े-बड़े कटआउट को लोग दूध से नहलाते दिखें थे। पोस्टर को मालाओं से सजाया था।
 

37

'राधे श्याम' फिल्म साल 2020 में रिलीज किया जाना था। लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया था। जब कई महीनों तक फिल्म की रिलीज से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली तो एक फैन ने तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।उसने एक सुसाइड नोट लिखा था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हालांकि इस फैंस को बचा लिया गया था।

47

साहो फिल्म को लेकर भी लोगों में ऐसी ही दीवानगी देखने को मिली। एक फैन प्रभास से मिलना चाहता था। वो इसके लिए ऊंचे टावर पर चढ़ गया था और कूदने की धमकी देने लगा था। हालांकि बाद में उसे समझा कर नीचे बुलाया गया था। यह खबर भी खूब वायरल हुई थी।

57

फिल्म साहो में प्रभास के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर थी। जब एक दूसरी फिल्म देखने थिएटर पहुंचे फैंस को साहो का टीजर दिखाया गया तो फैंस खुशी से पागल हो गए। वो अपनी कुर्सियां छोड़ कर स्कीन के सामने जाकर नाचने लगे थे। श्रद्धा कपूर ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।

67

बाहुबली ने प्रभास को देशभर में मशहूर कर दिया था। उस वक्त उनकी दीवानगी ऐसी लड़कियों पर छाई की छह हजार लड़कियों ने एक्टर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।

77

कई फैंस तो अमरेंद्र बाहुबली (प्रभास) का चेहरा अपने शरीर पर गुदवा लिया था। एक रशियन फैन ने अमरेंद्र बाहुबली का विशाल टैटू अपनी पीठ पर गुदवाया था। वहीं, किसी ने हार्ट शेप में उनके नाम का टैटू बनवा लिया।

और पढ़ें:

Aaradhya Bachchan की हिंदी सुन लोग हुए हैरान, Video देख फैंस बोलें-दादा-दादी से मिले हैं संस्कार

The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या

Aamir khan ने अब जाकर खोला राज, बताया क्यों किरण राव से हुए अलग

Urfi Javed ने बिकिनी में दिए सेक्सी पोज, दिलकश अदाएं देख घायल हुए फैंस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos