पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

मुंबई. बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्म बनाने वाले प्रकाश झा (Prakash Jha) 70 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 फरवरी, 1952 को बिहार बेतिया में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया और केंद्रीय विद्यालय बोकारो से की। इसके बाद ग्रेजुएशन करने वो दिल्ली आ गए। वैसे तो वे बचपन में पेंटर बनना चाहते थे, लेकिन मुंबई आने के बाद जब उन्हें फिल्म धर्मा की शूटिंग देखने का मौका मिला तो फिर उन्होंने ठान लिया कि वो एक फिल्मकार बनेगें। इसके लिए 1973 में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट में दाखिला ले लिया। हालांकि, उनका सफर आसान नहीं था। उन्हें अपने सपना पूरा करने के लिए क्या कुछ नहीं किया। उनके जिद और जुनून ने उन्हें हार नहीं मानने दी और आखिरकार वे डायरेक्टर बन ही गए। नीचे पढ़ें प्रकाश झा के एक सफल डायरेक्टर बनने की कहानी और कैसे उन्होंने स्ट्रगल किया...

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 3:15 AM IST
18
पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

शायद कम ही लोग जानते हैं कि अपना सपना पूरा करने मुंबई आए प्रकाश झा को काफी पापड़ बेलने पड़े। वे पैसों की तंगी से गुजरे, इतना ही नहीं उन्होंने कई रातें फुटपाथ पर भी गुजारी। 

28

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में ऐसे दौर भी था जब उनकी जेब में महज 300 रुपए थे। उनके जुनून की वजह से घरवालों से भी उनके रिश्ते खराब हो गए थे। 

38

आखिरकार उन्होंने 1984 में फिल्म बनाई हिप हिप हुर्रे। इस फिल्म में राज किरण और दीप्ति नवल लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने समाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई, जिन्हें खूब पसंद किया गया। 

48

प्रकाश झा ने बंधुआ मजदूरों पर दामुल नाम की फिल्म बनाई। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने लेखक विजयदान देथा की कहानी पर आधारित फिल्म परिणिती बनाई, जो काफी पसंद की गई। इसके बाद उनकी अगली फिल्म मृत्युदंड था, इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, शबाना आजमी और ओम पुरी लीड रोल में थे।

58

प्रकाश झा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1985 में एक्ट्रेस दीप्ति नवल से शादी की। लेकिन शादी के 17 साल बाद दोनों अलग हो गए। दोनों ने एक बेटी गोद ली थी, जिसका नाम दिशा है। दिशा भई अपने पिता की तरह फिल्म मेकिंग का काम रती है। 

68

प्रकाश झा ने फिल्मों के अलावा राजनीति में भी कदम रखा। वो तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। 2004 लोकसभा चुनाव में उन्होंने चंपारण से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वो हार गए थे। 

78

प्रकाश झा ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में अजय देवगन को मौका दिया। ये कहना गलत नहीं होगा कि झा ने अजय के करियर को संवारा। दोनों ने फिल्म गंगाजल, राजनीति, अपहरण, सत्याग्रह जैसी फिल्मों में साथ काम किया। फिल्म गंगाजल को कई नेशनल अवॉर्ड भी मिले। 

88

प्रकाश झा ने मृत्युदंड, राहुल, मुंगेरीलाल के हसीन सपने, दिल क्या करे, ये साली जिंदगी, चक्रव्यूह, जय गंगाजल, परीक्षा द फाइनल टेस्ट, सांड की आंख, आश्रम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी अपकमिंग फिल्म चक्रव्यूह 2 है, जो 2023 में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan

Ananya Panday अपनी बेस्टी सुहाना-शनाया और खुशी के साथ डिनर पर पहुंची,ग्लैमर में Suhana Khan सब पर पड़ गईं भारी

पहली मुलाकात में ही प्यार का इजहार कर बैठे थे Rajinikanth, प्रपोज करने के बाद इस बात को लेकर डर गया था एक्टर

मेरे अंडरगारमेंट्स धोता था ये एक्टर, जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Ameesha Patel के भाई पर लगाए इतने गंभीर आरोप

बिना आस्तीन के कपड़े पहन 54 साल की Madhuri Dixit ने मारे ऐसे पोज, कातिलाना अदाएं देख उड़ गए सभी के होश

इस कारण Salman Khan पर भड़क गया था ये खूंखार विलेन, सालों तक एक-दूसरे का चेहरा न देखने की खाई थी कसम

बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos