प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में घर से ये काम करने निकली करीना, परेशान हो किसी को ताकती आई नजर

मुंबई. प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) की प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना चल रहा है। इसी महीने यानी फरवरी में ही करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में करीना के पैर काफी फूल गए है और उनके लिए चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है। इन सबके के बावजूद करीना घर में आराम करने के बजाए वे काम निपटा रही है। शनिवार को करीना मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर नजर आई। इस दौरान उन्होंने पीले रंग कफ्तान पहन रखा था। बता दें कि प्रेग्नेंसी में करीना अक्सर अपनी फेवरेट ड्रेस कफ्तान में ही नजर आ रही है। उनके बाल खुले थे और वे अपने बढ़े पेट के साथ वे हैरान-परेशान किसी को ताकती भी नजर आई। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेज सी वायरल हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 11:42 AM IST
17
प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में घर से ये काम करने निकली करीना, परेशान हो किसी को ताकती आई नजर

करीना प्रेग्नेंसी पीरियड में भी अपने प्रोफेशन पर पूरा ध्यान दे रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो इन दिनों शूटिंग में व्यस्त हैं। शनिवार को भी वे एक शूट के लिए घर से निकली थी।

27

कुछ दिन पहले दिए एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि प्रेग्नेंसी पीरियड में खुद को बिजी रखना बेहद जरूरी है। उनका मानना है कि ये आपकी चिंताओं को कम करता है और हेल्दी प्रेग्नेंसी में मदद करता है।

37

करीना ने कहा कि वो एक्टिव लाइफस्टाइल में विशवास करती हैं और किसी भी कारण उसे अपने जीवन में बदलना नहीं चाहती। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वो योग भी करती हैं। योग स्ट्रेस को कम करता है। आपकी इम्यूनिटी भी स्ट्रोंग रहती है, साथ ही डिलीवरी के लिए आपका शरीर तैयार होता है।

47

करीना ने बॉलीवुड में नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। पहले प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेसेस फोटो क्लिक नहीं कराती थीं लेकिन करीना ने बेबी बंप का चलन शुरू किया है। वो हर दिन कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं।

57

इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस में इस बात की भी चर्चा की है कि इस बार करीना लड़के को जन्म देंगी या फिर लड़की की मां बनेंगी। एक ज्योतिषी ने भी भविष्यवाणी की है कि करीना एक लड़की को जन्म देने जा रही हैं।

67

करीना और सैफ ने अभी तक होने वाले बच्चे (बेटा- बेटी) के लिए कोई भी नाम नहीं सोचा है। इस बारे में खुद करीना ने एक टॉक शो में कहा था- मेरे पहले बेटे तैमूर के नाम पर काफी बवाल देखने को मिला था, ऐसे में अभी तक हमने कोई नाम नहीं सोचा है और नाम का जो भी फैसला होगा, वो तुरंत ही लिया जाएगा।

77

बता दें कि करीना ने प्रेग्नेंसी में अक्टूबर महीने में आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग दिल्ली में की थी। वे महीनेभर तक इस फिल्म की शूटिंग में बिजी थी। इस फिल्म के अलावा करीना के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos