करीना द्वारा शेयर फोटो में तैमूर बेहद क्यूट नजर आ रहा है। वे स्माइल करते हुए कैमरे का तरफ देख रहा है। वहीं, सैफ के चेहरे पर मुस्कान के साथ ही थकान भी नजर आ रही है। करीना द्वारा शेयर फोटो पर करिश्मा कपूर, अर्जुन कपूर, अमृता अरोड़ा सहित कईयों ने कमेंट्स और लाइक किए हैं।