Published : Dec 10, 2020, 12:09 PM ISTUpdated : Dec 13, 2020, 10:31 AM IST
मुंबई. 24 दिन हिमाचल प्रदेश की वादियों में छुट्टियां मनाने के बाद 7 महीने की प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor)वापस मुंबई अपने घर लौट आई हैं। दरअसल, करीना दीवाली से पहले ही हिमाचल पति सैफ अली खान (saif ali khan) के पास पहुंच गई थी। सैफ यहां अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं। घर लौटते ही करीना पति के साथ मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुई। हाल ही में करीना की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में करीना अपने बढ़े हुए पेट के साथ पति सैफ का हाथ थामे नजर आई। सामने आई फोटोज में करीना के पैरों में सूजन और लाल रंग के धब्बे भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में भी करीना घर में आराम करने के बजाए घूमने-फिरने में बिजी है।
इस दौरान करीना ने हल्की गुलाबी रंग की प्रिटेंड बेहद लूज फ्रॉक पहन रखी थी। वहीं, हल्की नीले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहने नजर आए।
28
करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
38
7 महीने की प्रेग्नेंट करीना जब भी मुंबई में होती है तो टहलने जरूर निकलती है। कभी-कभी वे सैफ उनके नहीं भी होते हैं।
48
मुंबई की सड़कों पर पति सैफ का हाथ थामे नजर आई करीना। इस दौरान सैफ भी बेबो का पूरा ध्यान रखे हुए थे।
58
करीना प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही है। वे अपनी डाइट से लेकर हेल्थ तक पर ध्यान दे रही है। प्रेग्नेंसी में करीना का चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है।
68
सैफ ने हाल ही में अपने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है, फोटो में साफ नजर आ रहा है।
78
सैफ इन दिनों करीना का खूब ख्याल रख रहे हैं। यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ, करीना को साथ ही लेकर गए थे।
88
बता दें कि करीना नए साल में फरवरी-मार्च में बच्चे को जन्म देगी। इसके बाद वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम करेगी।