कार से उतरते ही अचानक लड़खड़ा गई 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना, बढ़े पेट के साथ खुद को संभाला मुश्किल से

Published : Dec 29, 2020, 02:29 PM ISTUpdated : Jan 03, 2021, 10:31 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। प्रेग्नेंसी में भी करीना बेहद एक्टिव है। वे अक्सर अपने अपार्टमेंट के बाहर कभी अकेली तो कभी पति सैफ अली खान (saif ali khan) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ टहलती नजर आती है। हाल ही में उन्हें घर के बाहर देखा गया था। हालांकि, जैसे ही करीना कार से उतरी उनका तोड़ा बैलेंस बिगड़ गया और फिर उन्होंने तुरंत खुद को संभाल लिया। इस दौरान करीना ने लाइट ब्लू कलर की लॉन्ग फ्रॉक पहन रखी थी। आंखों में गहरा काजल और पैरों में पिंक कलर की चप्पल कैरी कर रखी थी। बालों को करीना ने टाइट बांध रखा था। वैसे, बेबो के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है। उनका चमकता हुआ चेहरा इस बात का सबूत है। बता दें कि करीना नए साल में अपने दूसरे बच्चे कोजन्म देगी।

PREV
17
कार से उतरते ही अचानक लड़खड़ा गई 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना, बढ़े पेट के साथ खुद को संभाला मुश्किल से

करीना इस दौरान काफी खुश भी नजर आई। वे कभी अपने बढ़े पेट को हाथ लगाती दिखी तो कभी कैमरामैन को देखकर हाथ हिलाती नजर आई।

27

प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना काम करती रही हैं, जैसा कि वह सामान्य तौर पर करती थीं। एक वर्किंग मॉम होने के बारे में बताते हुए उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई सारी बातें की। 

37

करीना ने कहा- नहीं, मेरी कभी भी कोई योजना नहीं रहती है कि मुझे ये करना है या वो। यहां सिर्फ इतनी-सी बात है कि मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो घर पर बैठकर यह कहती हो कि अब मैं कुछ नहीं करूंगी।

47

बेबो ने बताया- मैं वही कर रही हूं, जो मैं करना चाहती हूं। ऐसे में काम करना ठीक नहीं है, चाहे वह मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान हो या डिलीवरी के बाद।

57

करीना ने बताया कि वास्तव में आप जितने एक्टिव होते हैं, बच्चा उतना ही स्वस्थ होता है और मां सबसे अधिक खुश रहती है। डिलीवरी के बाद भी जब आप पर्याप्त रूप से फिट महसूस करते हैं, तो आपको वही करना चाहिए जो आपको करने में अच्छा लगता है।

67

करीना अपने काम के साथ-साथ फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ही वक्त बिता रही है। हाल ही में उन्होंने फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। इस सेलिब्रेशन में पूरा कपूर खानदान इकट्ठा हुआ था।

77

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। करीना डिलीवरी के बाद करन जौहर की फिल्म तख्त की शूटिंग सुरू करेंगी। ये मल्टीस्टारर फिल्म है।

Recommended Stories