बच्चा होने से पहले ही नए घर में शिफ्ट होगी करीना, अभी रहती है जहां वो अंदर से दिखता है ऐसा, Photos

Published : Jan 03, 2021, 12:41 PM ISTUpdated : Jan 05, 2021, 10:29 AM IST

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं। फरवरी या मार्च में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है, लेकिन उससे पहले करीना पति सैफ अली खान (saif ali khan) और बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ अपने नए घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रही हैं। करीना ने अपने नए घर की झलक फैन्स को दिखाई है। वे इंटीरियर डिजाइनर के साथ घर में कुछ काम कराती नजर आ रही हैं। करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 2021 का पहला सेटअप। अपनी फेवरेट के साथ वापस आई हूं। यह मेरा ड्रीम होम होने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो करीना और सैफ नए घर में बेबी का वेलकम करेंगे। फिलहाल करीना जिस घर में रहती है वो भी अंदर से दिखने में बेहद आलीशान है। इस घर की भी कई सारी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है।

PREV
19
बच्चा होने से पहले ही नए घर में शिफ्ट होगी करीना, अभी रहती है जहां वो अंदर से दिखता है ऐसा, Photos

आपको बता दें कि करीना का नया घर उनके अभी वाले घर से ठीक सामने ही है। वे दिन में कई बार पति सैफ के साथ जाकर नए घर में चल रहे काम का जायजा लेती है। नए घर के इंटीरियर का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है।

29

बता दें कि प्रेग्नेंट करीना फिलहाल फैमिली के साथ बांद्रा एरिए की फॉर्च्यून बिल्डिंग में रहती हैं, जो एक आलीशान अपार्टमेंट है। पूरी तरह से इस घर को राजसी लुक दिया गया है।

39

करीना-सैफ का घर अंदर से दिखने में बेहद आलीशान है। करीना ने अपने घर के हर कोने को बढ़े ही सलीके से सजाकर रखा है।

49

करीना के घर में दीवारों पर पेंटिंग्स और कोने-कोने में लैम्प देखे जा सकते हैं। हर कमरे की दीवार को बेहतरीन तरीके से सजा रखा है।

59

करीना-सैफ के घर में वॉल सोफा और करीब-करीब हर कमरे की दीवार पर पेंटिंग्स देखने को मिलती है। दीवारों का रंग अलग-अलग है।

69

घर की बालकनी में करीना ने ढेर सारे गमलों में पौधे लगा रखा है। अक्सर सैफ बेटे तैमूर के साथ गार्डिंग करते दिखते हैं। लॉकडाउन में करीना ने सैफ-तैमूर की पौधा लगाते फोटोज शेयर की थी।

79

करीना के घर अक्सर सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान आते रहते हैं। तैमूर भी पापा के साथ मस्ती करते रहते हैं।

89

करीना के इस घर में तैमूर का एक अलग ही कमरा है ।इस कमरे में तैमूर के ढेर सारे खिलौने और पढ़ने के लिए टेबल भी लगा रखी है।

99

करीना ने अपने घर की दीवारों पर पति के बचपन की फोटोज सजा रखी है। सैफ के अलावा बेटे तैमूर की बचपन से लेकर अभी तक की फोटोज देखी जा सकती है।

Recommended Stories