अंडरवर्ल्ड के सामने अच्छे अच्छो की बंद हो जाती है बोलती, उनके खिलाफ खड़ी हो गई थी प्रिटी जिंटा

मुंबई. बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेसेस में से एक प्रिटी जिंटा (preity zinta) आज 46 साल हो गई है। उनका जन्म 31 जनवरी, 1975 को शिमला में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली प्रिटी ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है। प्रिटी ने 23 साल की उम्र में फिल्म दिल से से बॉलीवुड में कदम रखा था। प्रिटी की गिनती उन सेलेब्स में होती है जो बिना किसी से डरे अपनी बात खुलकर रखते हैं। बात 2001 की है जब उन्होंने अंडरवर्ल्ड के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी। आपको बता दें कि यह किस्सा फिल्म चोरी-चोरी चुपके-चुपके से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म प्रिटी के साथ सलमान खान (salman khan) और रानी मुखर्जी (rani mukerjee) लीड रोल में थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 5:56 AM IST

110
अंडरवर्ल्ड के सामने अच्छे अच्छो की बंद हो जाती है बोलती, उनके खिलाफ खड़ी हो गई थी प्रिटी जिंटा

दरअसल, उस वक्त इस बात की खूब चर्चा थी कि फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था। लेकिन कागजात पर फाइनेंसर के नाम की जगह मुंबई के हीरा व्यापारी भरत शाह का नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने मामले में भरत शाह को अरेस्ट भी किया था। यहां तक कि अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के सभी प्रिंट भी सील कर दिए गए थे। हालांकि, अभी पुलिस को गवाहों की जरूरत थी। 

210

बॉलीवुड के दिग्गज, सलमान खान, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी सहित कई सेलेब्स पुलिस में शिकायत कर चुके हैं कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रही है लेकिन डरके मारे कोर्ट में गवाही देने कई नहीं पहुंचा था। 

310

ऐसे में प्रिटी जिंटा इकलौती ऐसी सेलेब्रिटी थीं, जिन्होंने कोर्ट में खड़े होकर कहा था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली थी। उन्होंने कोर्ट में कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पास एक आदमी का धमकी भरा फोन आया था। उसने कहा था- मैं भाई का आदमी रजक बोल रहा हूं और मुझे 50 लाख चाहिए। धमकाने वाले से प्रिटी से कहा था कि अगर उसे पैसा नहीं दिया गया तो अंजाम बुरा होगा।

410

प्रिटी ने कोर्ट में कहा था- मैं बहुत डर गई थी और परेशान भी थी। तब मैंने फिल्म के प्रोड्यूसर नजीम रिजवी से बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चिंता न करूं। सब कुछ ठीक हो जाएगा। प्रिटी ने यह भी कहा था कि उन्होंने फिल्म अंडरवर्ल्ड के दबाव में साइन नहीं की थी, बल्कि इसके लिए उन्हें फीस के तौर पर 25 लाख रुपए मिले थे। 

510

आपको बता दें कि प्रिटी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं बल्कि विज्ञापनों के जरिए की थी। 1996 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान प्रिटी की मुलाकात एक डायरेक्टर से हुई। उन्होंने पहला विज्ञापन एक चॉकलेट ब्रांड का मिला था। बाद में वे एक साबुन के विज्ञापन में भी नजर आईं।

610

1997 में प्रिटी अपनी एक फ्रेंड के साथ एक ऑडिशन के लिए गई थीं, उनकी मुलाकात डायरेक्टर शेखर कपूर से हुई। उन्होंने प्रिटी को अपनी फिल्म तारा रम पम के लिए साइन किया था। हालांकि, ऋतिक रोशन के साथ बनने वाली यह फिल्म बाद में किसी वजह से कैंसल हो गई। इसके बाद प्रिटी ने कुंदन शाह की फिल्म क्या कहना (2000) साइन की। लेकिन इससे पहले डायरेक्टर मणि रत्नम की दिल से (1998) रिलीज हो गई।

710

शायद कम ही लोग जानते हैं कि प्रिटी जब 13 साल की थीं, जब उन्होंने एक कार एक्सीडेंट में अपने पिता दुर्गानंद जिंटा को खो दिया था। इस एक्सीडेंट के बाद उनकी मां नीलप्रभा भी दो साल तक बेड पर रहीं। प्रिटी के दो भाई हैं दीपांकर और मनीष। 

810

प्रिटी ने शुरुआती स्कूलिंग शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस और मेरी स्कूल से पूरी की। बाद में उन्होंने द लॉरेंस स्कूल ज्वाइन किया और कॉलेज की पढ़ाई शिमला के ही सेंट बेडेस कॉलेज से पूरी की। प्रिटी ने क्रिमिनल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है।

910

प्रिटी ने खुद से 10 साल छोटे विदेशी बिजनेसमैन गुनइनफ से 2016 में गुपचुप शादी की थी। उन्होंने 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। लॉस एंजिलिस में शादी के बाद प्रिटी ने मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था।

1010

प्रिटी जिंटा ने महज 23 साल की उम्र में फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। प्रिटी ने तेलुगु, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया है। प्रिटी जिंटा की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम किंग्स इलेवन पंजाब है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos