मीडिया रिपोर्ट्स में की मानें तो निक जोनस का पहला प्यार माइली साइरस थीं, जो कि डिज्नी स्टार और अमेरिकन सिंगर एक्ट्रेस थीं। निक ने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि माइली वह पहली लड़की थीं, जिन्हें उन्होंने kiss किया था। निक ने बताया था कि उन्होंने माइली को हॉलीवुड में कैलिफोर्निया पिज्जा किचन के बाहर पहली बार Kiss किया था।