प्रियंका ने 'द हीरो' (2003), 'अंदाज' (2003), 'प्लान' (2004), 'एतराज' (2004), 'कृष' (2006), 'फैशन' (2008), 'कमीने' (2009), 'डॉन 2' (2011), 'अग्निपथ' (2012), 'बर्फी' (2012), 'जंजीर' (2013), 'मैरी कॉम' (2014), 'दिल धड़कने दो' (2015), 'बाजीराव मस्तानी' (2015) सहित कई फिल्मों में काम किया है।