Priyanka Chopra के इस को-स्टार ने खरीदा आलीशान बंगला, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, INSIDE PHOTOS

Published : Apr 20, 2021, 05:14 PM IST

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ फिल्म बेवॉच में नजर आने वाले हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर की थी। अब खबर है कि उन्होंने एक आलीशान घर खरीदा है। द रॉक के स्टार ड्वेन ने बेवर्री पार्क के पास करीब 207 करोड़ रुपए का मैंशन खरीदा है। बता दें कि उनका यह घर पहाड़ों के बीच में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ड्वेन लंबे समय से यहां रह रहे एक्टर पॉल रेस के इस घर को खरीदना चाह रहे थे। इस घर के असली मालिक रॉकर एलेक्स वान हेलेन है, जिन्होंने इसे 1993 बनवाया था। अब हॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले ड्वेन और उनकी पत्नी लॉरेन हाशियान के पड़ोसियों में डेनजेल वाशिंगटन, स्ली स्टेलोन, रॉड स्टीवर्ट, एडी मर्फी और सोफिया वर्गार शामिल हो गए हैं।

PREV
18
Priyanka Chopra के इस को-स्टार ने खरीदा आलीशान बंगला, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, INSIDE PHOTOS

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले ड्वेन जॉनसन का यह मैंशन अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है। इस मैंशन में जरूरत की सारी सुविधाएं मौजूद हैं।

28

ड्वेन जॉनसन का यह आलीशान बंगला 2500 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसके आसपास दूर-दूर तक हरियाली है यह पहाड़ों से घिरा है।

38

ड्वेन के इस मैंशन में बड़ा सा गेस्ट हाउस, रिसॉर्ट, टेनिस कोर्ट, दो स्विमिंग पूल, बेसबॉल मैदान, थिएटर, म्यूजिक स्टूडियो, जिम, एलिवेटर हैं।


 

48

आपको जानकर हैरानी होगी ड्वेन के पास और भी बंगले हैं। कैलिफोर्निया के बाहर जॉर्जिया के पाउडर स्प्रिंग्स में उनका 46 एकड़ में फैला एक बंगला है। इसे उन्होंने नवंबर 2019 में खरीदा था।

58

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ड्वेन ने अमेरिकन के राष्ट्रपति बनने इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- बेहद सुखद, मुझे नहीं लगता कि हमारे संस्थापक सदस्यों ने कभी सोचा होगा कि कोई छह फुट चार इंच का, गंजा, टैटू गुदवाने वाला, आधा अश्वेत, टकीला पीने वाला फैनी बैग पहनने वाला शख्स उनके क्लब में शामिल होगा, लेकिन अगर ऐसा कभी हुआ तो आप लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।

68

ड्वेन ने फास्ट एंड द फ्यूरियस, हॉब्स एंड शॉ, रैमपेज, जुमानजी: वेलकम टू द जंगल और बेवॉच जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह एनिमेटेड फिल्म मोआना में भी काम कर चुके हैं। 

78

48 के ड्वेन का जन्म 2 मई 1972 को हेवर्ड, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। उन्होंने दो शादियां की है। पहली शादी उन्होंने डैनी गार्सिया से 1997 में की थी। हालांकि, दोनों का 2008 में तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2019 में लॉरेन हशियन 2019 में शादी की। ड्वेन के 3 बच्चे हैं। पहली पत्नी से उनकी एक बेटी है। वहीं दूसरी पत्नी के एक बेटी है। उनकी दूसरी पत्नी शादी के वक्त तलाकशुदा और एक बेटी की मां थी। 

88

बात ड्वेन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म  ब्लैक एडम, जंगल क्रूज, फास्ट एंड फ्यूरियस 10 है। वे रेसलर भी रह चुके हैं। हालांकि, काफी समय पहले उन्होंने रेसलिंग छोड़ दी।

Recommended Stories