प्रियंका चोपड़ा ने अपने देसी लुक को शेयर करते हुए लिखा- जब सूरज अभी-अभी निकला हो। उनका ये अंदाज देख ज्यादातर फैन्स के मुंह से आह निकल रही है तो कई आहें भी भरते नजर आ रहे हैं। कईयों ने उन्हें खूबसूरत और कातिल तक कह दिया। कुछ फैन्स ने तो कमेंट्स में दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की है।