शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बॉलीवुड में बेहद ही कम रिश्ते बनाए हैं। वहीं, अजय देवगन ( Ajay Devgn) भी खुद को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं करते हैं। शाहरुख खान और अजय देवगन के बीच कभी दोस्ती नहीं हो सकती है, क्योंकि एक बार दोनों के बीच मूवी के स्क्रीन्स को लेकर विवाद हुई था। 'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान' एक ही वक्त में रिलीज होनी थी। दोनों के बीच स्क्रीन्स की संख्या को लेकर मतभेद थे। ये दूरी आज तक कायम है। शाहरुख की अच्छी दोस्त मानी जाने वाली काजोल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वे (अजय-शाहरुख) दोस्त नहीं हैं।