जब पहली बार 10 साल छोटे इस सिंगर के साथ डेट पर गई थी प्रियंका चोपड़ा, कुछ इस अंदाज में आई थी नजर

Published : May 26, 2020, 04:16 PM ISTUpdated : May 27, 2020, 10:02 AM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से पूरी दुनिया दहशत में। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। देश में लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है। सभी अपने-अपने घरों में कैद और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा को अपने पुराने दिनों की याद आ गई। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया कि वे आज ही के दिन (26 मई) खुद से 10 साल छोटे सिंगर निक जोनास के साथ डेट पर गई थीं।

PREV
17
जब पहली बार 10 साल छोटे इस सिंगर के साथ डेट पर गई थी प्रियंका चोपड़ा, कुछ इस अंदाज में आई थी नजर

प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे डिंफरेंट अंदाज में नजर आ रही है। निक के साथ पीसी स्टाइलिश लुक में दिख रही है। दोनों ने कैप पहन रखी है और प्रियंका आंख मारती भी नजर आ रही हैं। 

27

उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- दो साल पहले आज ही के दिन मैंने और निक ने पहली बार एक साथ फोटो क्लिक की थी। उस दिन के बाद से हर दिन तुम मेरे जीवन में ढेर सारी खुशियां और आनंद लेकर आए हो।

37

उन्होंने आगे लिखा-  मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। अपने साथ मेरा जीवन अद्भुत बनाने के लिए निक जोनस आपका शुक्रिया। अभी हमें एक लंबा सफर तय करना है।

47

प्रियंका की तरह ही निक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। फोटो में दोनो कोब्वॉय हैट लगाए नजर आ रहे हैं। निक ने कैप्शन लिखा- 'दो साल पहले इस खूबसूरत महिला के साथ मैं डेट पर गया था। ये दो साल मेरी जिंदगी के बेहद यादगार सालों में से एक है। ये अहसास ही मेरे लिए बेहद खूबसूरत है कि मुझे आपके साथ अपना सारा जीवन गुजारना है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। 2 साल का ये  खूबसूरत रिश्ता आपको मुबारक।'

57

हाल ही में प्रियंका का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने कुछ कड़वे अनुभव शेयर किए थे। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनका कोई गॉडफादर नहीं था और उन्हें किसी का सपोर्ट भी नहीं मिला था। सिर्फ उनकी फैमिली ही उनके सपोर्ट में थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में एक डायरेक्टर ने उनके लिए बहुत ही गंदी बात कही थी। ये बात सुनकर उनके मन में आया कि डायरेक्टर का गला दबा दें।

67

प्रियंका ने बताया था- डायरेक्टर ने मेरे ड्रेस डिजाइनर को बहुत चीप सी बात कही कि ड्रेस तो इतनी छोटी होनी चाहिए कि.. । ये सुनकर मेरा दिमाग खराब हो गया। फिल्म की दो दिन की शूटिंग हो चुकी थी। अगले दिन मैं घर गई, इंडस्ट्री में नई नई आई थी तो इतने पैसे भी नहीं थे, तो घर जाकर मैंने अपनी मॉम को बोला कि साइनिंग अमाउंट वापस करो और दो दिन में जो खर्चा हुआ है वह भी लौटा दो। मुझे ये फिल्म नहीं करनी है।

77

बात प्रियंका के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थी। उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से एक सुपरहीरो फिल्म भी है। इसका टाइटल 'वी कैन बी हीरोज' है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories