प्रियंका ने बताया था- डायरेक्टर ने मेरे ड्रेस डिजाइनर को बहुत चीप सी बात कही कि ड्रेस तो इतनी छोटी होनी चाहिए कि.. । ये सुनकर मेरा दिमाग खराब हो गया। फिल्म की दो दिन की शूटिंग हो चुकी थी। अगले दिन मैं घर गई, इंडस्ट्री में नई नई आई थी तो इतने पैसे भी नहीं थे, तो घर जाकर मैंने अपनी मॉम को बोला कि साइनिंग अमाउंट वापस करो और दो दिन में जो खर्चा हुआ है वह भी लौटा दो। मुझे ये फिल्म नहीं करनी है।