वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा कई धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं। कहानी हमारे महाभारत की, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, किस देश में है मेरा दिल,सर्वग्गन सम्पन्न और देवो के देव महादेव सीरियल में काम किया। इसके अलावा झलक दिखला जा और कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा में भी दिखाई दी थी।