गर्लफ्रेंड का हाथ थाम इस कोरियोग्राफर ने लिए थे फेरे, शादी के 5 दिन बाद पत्नी के साथ शेयर की फोटो

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के जज और कोरियोग्राफर पुनीत जे पाठक ने 11 दिसंबर को गर्लफ्रेंड निधि मुनि के साथ सात फेरे लिए थे और अब उन्होंने शादी के पांच दिन बाद पत्नी के साथ शादी की रस्में करते हुए खूबसूरत फोटो शेयर की है। पुनीत और निधि दोनों ही तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में बेहद प्यारे लग रहे हैं। शादी के दिन निधि ने रेड कलर का लहंगा तो वहीं, पुनीत ने पगड़ी और शेयरवानी पहनी थी। फोटो शेयर करने के साथ पुनीत ने लिखा कैप्शन...

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 5:18 PM
18
गर्लफ्रेंड का हाथ थाम इस कोरियोग्राफर ने लिए थे फेरे, शादी के 5 दिन बाद पत्नी के साथ शेयर की फोटो

पुनीत ने फोटो शेयर करने के साथ ही प्यारा सा कैप्शन लिखा है, 'एक शुरुआत जिसका अंत नहीं। एक स्क्रिप्ट जो आखिरकार अपनी परियों वाली कहानी से मिल गई।'

28

निधि मुनि ने भी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और उन्होंने भी कैप्शन लिखा, 'मेरा बेस्ट फ्रेंड, मेरा ब्वॉयफ्रेंड, मेरा पति और मेरी परियों की कहानी।'

38

पुनीत पाठक और निधि मुनि की मुलाकात डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में हुई थी और इसी साल अगस्त में उनकी सगाई हुई थी। 11 दिसबंर को पुनीत और निधि ने लोनावला में एक रिजॉर्ट में शादी की थी और शादी की रस्में दो दिनों तक चली थी।

48

पुनीत पाठक और निधि मूनी सिंह एक-दूसरे को करीब ढाई साल से जानते हैं। कोरोना महामारी के चलते शादी में बेहद करीबी लोग ही पहुंचे, जिनमें कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया समेत चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए।

58

शादी से पहले एक इंटरव्यू में पुनीत ने कहा था कि 'ये मिक्स इमोशंस हैं। निधि और वो नॉर्मल होने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर आधे घंटे बाद वो अपने दिमाग में भावनाओं का एक तूफान महसूस करते हैं। वो शादी कर रहे हैं और उन्होंने निधि से इस बारे में बात कर ली है। अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी करने से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।'

68

पुनीत ने आगे कहा था कि 'उन्हें खुशी है कि लोगों ने उनकी सेरेमनी में शामिल होने के लिए अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाला। लेकिन, दुख इस बात का है कि वो ज्यादा लोगों को नहीं बुला सके।'

78

वर्क फ्रंट की बात करें तो पुनीत खतरों के खिलाड़ी 9 के विनर रह चुके हैं। उन्होंने ABCD, नवाबजादे, जैसी कई फिल्में भी की हैं।

88

पुनीत पाठक की आखिरी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी थी, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अहम किरदार निभाया था।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos