103 करोड़ की संपत्ति रखने वाले R Madhavan बालकनी में करते हैं 'खेती', देखें आलीशान घर की INSIDE PHOTOS

Published : May 31, 2022, 07:01 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R madhavan ) का जन्मदिन हैं।  1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में उनका जन्‍म‍ हुआ था। उनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन हैं। मुंबई के केसी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले आर माधवन शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे। टीवी सीरियल 'बनेगी अपनी बात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले माधवन ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक मूवी दी। वो एक ऐसे एक्टर हैं जो खुद को विवादों से दूर रखते हैं। आइए नीचे जानते हैं एक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें और उनके घर की इनसाइड तस्वीरें देखते हैं...

PREV
110
 103 करोड़ की संपत्ति रखने वाले R Madhavan बालकनी में करते हैं 'खेती', देखें  आलीशान घर की INSIDE PHOTOS


आर माधवन जिन्हें प्यार से मैडी भी बुलाया जाता है  'इस रात की सुबह नहीं' मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन इसमें उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। इसके बाद वो मणिरत्नम की मूवी'इरुलर' के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन इसमें भी सलेक्ट नहीं हो पाए। 

210

चॉकलेटी ब्यॉव की इमेज रखने वाले माधवन साल 2001 में आई फिल्म'रहना है तेरे दिल में'से अपनी छाप छोड़ी। इस मूवी में इनके ऑपोजिट दीया मिर्जा थीं। इस मूवी के लिए उन्हें हें स्क्रीन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखें।

310

तनु वेड्स मनु,रंग दे बसंती, 3 इडियट्स,  विक्रम वेधा जैसी फिल्में से वो शानदार एक्टिंग करते दिखाई दिए। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि माधवन का नेट वर्थ 103 करोड़ रुपए के करीब है। 

410


वह मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। इस घर को माधवन ने ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों तरीके से सजाया है।

510

महंगे फर्नीचर के साथ-साथ खूबसूरत पेंटिंग माधवन के घर में लगे हैं। बालकनी से एक खूबसूरत व्यू मिलता है
 

610

माधवन को पढ़ने का शौक है तो उन्होंने एक कमरे को स्टडी रूम में तब्दील किया है। किताबों से सजे रैक के बीच माधवन कुछ वक्त बिताते हैं।

710

माधवन और उनकी फैमिली को गार्डनिंग का बहुत शौक है। वो अपने बालकनी में किचन गार्डनिंग करते हैं। अनार , पपीता समेत कई तरह की सब्जियां माधवन अपने बालकनी में उगाते हैं।

810

आर माधवन ने इस तस्वीर को खुद इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा था कि बेडरूम के सामने बालकनी से ताजी सब्जी तोड़ना पसंद है। तस्वीर को देखकर अंदाजा हो गया होगा कि एक्टर को घर की उगाई गई सब्जी कितना पसंद है।

910

वो अपने घर की तस्वीरें आए दिन शेयर करते हैं। इस तस्वीर में वो अपने बेटे और पापा के साथ ट्रेडिशनल अवतार में दिख रहे हैं।

1010

आर माधवन बाइक के शौकीन हैं। वो बीएमडब्ल्यू के 1500 जीटीएल बाइक के मालिक हैं, जिसकी कीमत 24 लाख रुपए थी। इसके अलावा इनके  बाइक कलेक्शन में डुकाटी डिआवल और यामाहा V-मैक्स। इसके अलावा इनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं।

और पढ़ें:

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ने सरेआम हीरोइन के साथ की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस शर्ली सेतिया शरमाई

सूरज थापर के लिए एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, फोटो शेयर कर कही ये दिल की बात

सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले हत्यारे ने सलमान खान की मौत की रची थी साजिश, जानें क्या था उसका प्लान

Recommended Stories