सार

पंजाबी फेमस सिंगर सिद्धू  मूसेवाला की हत्या की आलोचना हर तरफ हो रही है। मनोरंजन जगत तो इस घटना से हैरान हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई ने सिद्धू मूसवाला को मारने की सुपारी दी थी। इतना ही नहीं सलमान खान को मारने की साजिश भी इस गैंगस्टर ने रचा था।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu moosewala) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम सामने आया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने प्रेस वार्ता में मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्वनोई के शामिल होने की बात कही है। लॉरेंस बिश्रोई के करीबा गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने मर्डर की जिम्मेदारी ली है जो कनाडा में हैं। लॉरेंस बिश्रोई सलमान खान (Salman khan) को भी मारने की साजिश रच चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2018 में जब सलमान खान जेल में बंद थे तब उन्हें लॉरेंस बिश्नोई  ने मारने की धमकी थी। उसने 'दंबग'खान को जेल में ही हत्या करने की साजिश रची थी। लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाया था। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस  बिश्नोई राजस्थान के अजमेर जेल में बंद है और वहीं से अपने गैंग को चलाता है।

काले हिरण के मारने से नाराज था बिश्वनोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को इस लिए मारना चाहता था क्योंकि उनपर काले हिरण को मारने का आरोप लगा था। वो काले हिरण के शिकार को लेकर नाराज थे। बॉलीवुड के भाई जान की फिल्म 'रेडी' की शूटिंग के दौरान लॉरेंस अपने साथियों के साथ उन्हें मारने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त लॉरेंस को उनका वो हथियार नहीं मिला जिससे वो 'दंबग' खान को मारना चाहते थे। जिसकी वजह से प्लान असफल हो गया था। 

कौन है लॉरेंस बिश्वनोई

लॉरेंस बिश्वनोई हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में एक आतंक का नाम है। वो स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम का एक संगठन चलाता है। बताया जाता है कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान वो छात्र राजनीति करता था। उसने छात्र संगठन सोपू बनाया। लेकिन वो छात्र संघ का चुनाव जीत नहीं पाया। जिसके बाद वो अपराध की दुनिया में कदम रखा। लॉरेंस पर करीब 50 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 30 में वो रिहा हो चुका है।

पुलिस कॉन्सटेबल का बेटा है लॉरेंस

लॉरेंस के पिता लविंद्र कुमार पंजाब पुलिस में सेवा दे चुके हैं। वो कॉन्सटेबल रह चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब सात करोड़ की पुश्तैनी प्रॉपर्टी है। फिलहाल वो जेल में बंद है। लेकिन जेल से ही वो अपने गैंग को संचालित करता है।

और पढ़ें:

गोल गप्पे खाने में इतनी मशगूल हुई काम्या पंजाबी, एक लाख कैश शॉप पर भूलीं, फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था

TMKOC: 'पोपटलाल' बनने जा रहे हैं दूल्हा, जानें कौन हैं उनकी होने वाली दुल्हन