एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने के एक्टर राज कुमार (Raaj Kumar) की आज यानी 3 जुलाई को 26वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 3 जुलाई, 1996 को मुंबई में कैंसर की वजह से हुआ था। राज कुमार अपनी स्टाइल और अदाकारी के लिए फेमस थे। साथ ही उनके लिए ये बात भी बी- टाउन में मशहूर थी कि वे खुद के आगे किसी को भी तवज्जो नहीं देते थे। और यहीं वजह थी कि उन्होंने कई बार अकड़ की वजह से हिट फिल्में खो दी। बात 60 के दशक की है, जब डायरेक्टर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) उनके घर एक फिल्म का ऑफर लेकर गए थे, लेकिन उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी थी। राज कुमार ने उन्हें यह कहकर काम करने से मना कर दिया था कि ये फिल्म तो उनका कुत्ता भी नहीं करेगा। नीचे पढ़ें राज कुमार की जिंदगी से जुड़ी से कुछ अनसुनी बातें...