समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एक म्यूजिक एल्बम 'और आहिस्ता' से की थी। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा' सहित अन्य फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।