प्रेग्नेंट होने के बाद 102 किलो की हो गई थी ये एक्ट्रेस, लोग मारते थे ताना; फिर यूं बंद की लोगों की बोलती

मुंबई। फिल्म 'रेस' की एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) 40 साल की हो गई हैं। 14 दिसंबर, 1980 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में जन्मीं समीरा ने 2002 में आई फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। समीरा आखिरी बार 2013 में आई कन्नड फिल्म 'वरदनायका' में नजर आईं थीं। फिल्मों में कामयाब नहीं होने पर समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन से शादी कर अपना घर बसा लिया। समीरा अब दो बच्चों की मां हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 1:50 PM IST
18
प्रेग्नेंट होने के बाद 102 किलो की हो गई थी ये एक्ट्रेस, लोग मारते थे ताना; फिर यूं बंद की लोगों की बोलती

फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो समीरा रेड्डी ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी कर ली। 
 

28

अक्षय जहां मोटरसाइकिल का बिजनेस करते हैं तो वहीं समीरा को भी बाइक्स का खासा शौक है। इसीलिए अक्षय शादी के दिन घोड़ी या कार पर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बता दें, समीरा का नाम कुछ समय तक क्रिकेटर ईशांत शर्मा के साथ भी जुड़ा था।

38

शादी के बाद समीरा ने 25 मई, 2015 को बेटे हंस को जन्म दिया। समीरा के मुताबिक, बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 102 किलो तक पहुंच गया था। समीरा ने एक इंटरव्यू में कहा था- "सेक्सी सैम होने के बाद मैं मोटी हो गई थी। मेरा वजन 32 किलो तक बढ़ गया था और मैं खुद को पहचान भी नहीं पा रही थी। जब मैं घर से निकलती थी तो लोग कहते थे क्या ये समीरा रेड्डी है? उनकी बातें सुन मैं बेहद हताश हो जाती थी।"

48

समीरा के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें बढ़े हुए वजन की वजह से काफी ट्रोल किया गया। इस पर उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि हर कोई करीना कपूर नहीं हो सकता, जो प्रेग्नेंसी के बाद तेजी से अपना वजन घटा सके। मुझे Alopecia Areata नाम की बीमारी हो गई, जिसके चलते मेरे बालों में पैचेज आ गए थे। हालांकि बेटे के जन्म के 6 महीने बाद ये खत्म हो गए थे।

58

समीरा ने बताया था- "प्रेग्नेंसी के बाद मुझे प्लेसेंटा प्रेविया हो गया था, जिसकी वजह से मैं करीब 5 महीने बेड रेस्ट पर रही। मेरा वजन काफी बढ़ गया और मैं मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। इसके बाद मेंटल थेरेपी की मदद से मुझे इससे उबरने में काफी मदद मिली।

68

समीरा अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं। जिम के अलावा वो स्विमिंग को नेचरल वर्कआउट मानती हैं और यही उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा राज है। समीरा के मुताबिक, ‘स्विमिंग से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है। यह शेप में रहने और वेट कंट्रोल करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है। जिम करने से भी फायदा तो बेशक होता है लेकिन शरीर का कोई न कोई हिस्सा जरूर बेअसर रह जाता है। स्वीमिंग में ऐसा नहीं है। समीरा के मुताबिक, दिन में एक घंटे तैरना काफी होता है।

78

समीरा रेड्डी फिल्मों से दूरी बनाने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गईं। वह क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यह संस्था बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा देने का कार्य करती है। अब वह असल जिंदगी में अपने नेक काम से कई बेघर बच्चों की स्टार बन गई हैं।

88

समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एक म्यूजिक एल्बम 'और आहिस्ता' से की थी। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा' सहित अन्य फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos