पूजा हेगड़े और Prabhas कुछ इस तरह साथ आए नजर,'प्यार और किस्मत' की कहानी 11 मार्च को होगी शुरू

Published : Mar 10, 2022, 09:03 PM IST

मुंबई. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabha) और एक्ट्रेस  पूजा हेगड़े (pooja hegde) की फिल्म 'राधे श्याम' का इंतजार खत्म होने वाला है। 11 मार्च को मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। 'प्यार और किस्मत' पर बनी मूवी रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका ला दिया है। फिल्म की एडवांस में ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है। इतना ही नहीं, हैदराबाद में तो ओपनिंग डे पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो एडवांस बुकिंग से ही हाउसफुल हो चुका है। लेकिन इस फिल्म को हिट बनाने के लिए पूजा हेगड़े और प्रभास कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों मूवी का धुआंधार प्रमोशन कर रहे हैं। 10 मार्च को दोनों को दिल्ली में स्पॉट किया गया। आइए देखते हैं पूजा और प्रभास किस अंदाज में फिल्म के प्रमोशन के दौरान नजर आए...

PREV
17
पूजा हेगड़े और Prabhas कुछ इस तरह साथ आए नजर,'प्यार और किस्मत' की कहानी 11 मार्च को होगी शुरू

पूजा हेगड़े और प्रभास की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री गजब की नजर आ रही है। पूजा के प्यार में पड़े प्रभास किस्मत से मुकाबला करते दिखाई देने वाले हैं।

27

दिल्ली में प्रभास और पूजा अलग अंदाज में नजर आए। पूजा हेगड़े  जहां ऑफ व्हाइट ब्लेजर और पैंट पहने थी। वहीं प्रभास ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए। 

37

पूजा हेगड़े ने फॉर्मल लुक को बेहद ही कम मेकअप से कंप्लीट किया था। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था। इसके साथ ही गले में उन्होंने गोल्ड चेन का पेयर किया था।

47

प्रभास के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ब्लेजर पहन रखा था। जहां मूवी में एक्टर क्लिन सेव में हैं, वहीं उन्होंने बियर्ड लुक रखा हुआ है। चश्मा के साथ उन्होंने अपने हैंडसम लुक को कंप्लीट किया था।

57

'राधे श्याम'मूवी की बात करें तो  यह एक साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 1970 के दशक के यूरोप की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में प्रभास ज्योतिष रहते हैं। इसके साथ ही उनके पास कुछ शक्ति होती हैं जो उन्हें सबसे अलग बनाती हैं।

67

'राधे श्याम' पैन इंडिया मूवी हैं।  यह फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories