टूटने की कगार पर पहुंची 'लगान' के एक्टर की 34 साल पुरानी शादी, पत्नी ने मांगी करोड़ों की रकम
मुंबई। 19 साल पहले आई पॉपुलर फिल्म 'लगान' में काम कर चुके एक्टर रघुवीर यादव की शादी खतरे में पड़ गई है और टूटने की कगार पर है। दरअसल, रघुवीर यादव की पत्नी पूर्णिमा ने मुंबई की बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है। बता दें कि पूर्णिमा और रघुवीर पिछले 25 साल से अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों का 30 साल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अबीर है। रघुवीर यादव का बेटा भी फिलहाल मां के साथ ही रहता है। बता दें कि पूर्णिमा ने तलाक के साथ ही 1 लाख रुपए का अंतरिम मेंटेनेंस और 10 करोड़ रुपए की एलिमनी की डिमांड भी की है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2020 6:10 PM / Updated: Feb 23 2020, 12:56 PM IST
पूर्णिमा ने अपनी तलाक की अर्जी में रघुवीर यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि रघुवीर के व्यवहार और विवाहेत्तर संबंधों के चलते उनकी शादीशुदा जिंदगी में कलह पैदा हुई। ऐसे में मेरा ये हक है कि मैं हिंदू विवाह अधिनियम के तहत उनसे तलाक ले सकती हूं। बता दें कि पूर्णिमा कथक डांसर रह चुकी हैं।
1986 में हुई थी रघुवीर की शादी : पूर्णिमा ने अपनी अर्जी में बताया है कि 80 के दशक की शुरुआत में वे कथक के लिए वर्ल्ड टूर कर रही थीं। उन्होंने बिरजू महाराज से भी कथक सीखा था। इसी बीच नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में उनकी मुलाकात रघुवीर से हुई, जो उस वक्त स्ट्रगलिंग एक्टर थे। 6 महीने की कोर्टशिप के बाद 1986 में उन्होंने जबलपुर में रघुवीर यादव के गांव से शादी की। चूंकि शादी अचानक हुई थी इसलिए किसी तरह के कार्ड नहीं छपे थे। हालांकि उनके पास शादी के फोटोज हैं।
25 साल पहले पूर्णिमा को हुआ था शक : 1995 में रघुवीर की पत्नी पूर्णिमा को शक हुआ कि उनका किसी को-स्टार से अफेयर है। फिर भी उन्होंने अपनी तरफ से शादी को टूटने से बचाने की खूब कोशिश की। हालांकि इसी साल रघुवीर ने जबलपुर में तलाक की अर्जी लगा दी। बाद में याचिका दिल्ली ट्रांसफर कर दी गई, जहां मैं रहती थी।
40 हजार महीना मेंटेनेंस देते हैं रघुवीर : रघुवीर यादव पूर्णिमा को हर महीने 40 हजार रुपए बतौर मेंटेनेंस देते हैं। पूर्णिमा का आरोप है कि पेमेंट कभी भी समय पर नहीं मिलता। इतना ही नहीं, पूर्णिमा ने यह आरोप भी लगाया है कि मेंटेनेंस से बचने के लिए यादव ने अपनी ज्यादातर संपत्ति किसी रोशनी नाम की महिला के सुपुर्द कर दी है। बता दें कि रोशनी 'बनेगी अपनी बात' सीरियल में काम कर चुकी है।
मामले पर ऐसा था रघुवीर का रिएक्शन : एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में रघुवीर यादव ने कहा, "मामला बायस्ड है। इसलिए किसी भी तरह का कमेंट करना ठीक नहीं होगा। हालांकि आजकल किसी की भी इमेज खराब करके सहानुभूति पाना आम बात हो गई है। फिर भी मुझे ज्यूडिशरी पर पूरा यकीन है।"
'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' से मिली पहचान : रघुवीर यादव को प्रकाश झा के टीवी शो 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' से पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने मुल्ला नसरुद्दीन, अमरावती की कथाएं, चाचा चौधरी जैसे पॉपुलर टीवी शोज में भी काम किया है।
इन यादगार फिल्मों में दिखे रघुवीर यादव : रघुवीर यादव की यादगार फिल्मों की बात करें तो इनमें सलाम बॉम्बे, धारावी, रुदाली, बैंडिट क्वीन, 1942 ए लव स्टोरी, खामोशी, लगान, अशोका, वॉटर, फिराक, पीपली लाइव, पीकू, सुई धागा, रोमियो अकबर वॉल्टर और आधार प्रमुख हैं।