मुंबई. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (rajesh khanna) की आज 78वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 29 दिसंबर, 1942 को अमृतसर में हुआ था। 1965 में यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर द्वारा टैलेंट हंट के विनर बनने के बाद राजेश खन्ना फिल्मों में आए। इसके बाद उनका जादू ऐसा तला कि पर्दे पर उनके अलावा किसी और को देखना लोगों को पसंद ही नहीं आया। उन्होंने जो स्टारडम देखा वो अभी तक किसी स्टार के नसीब में आया। वह उस वक्त इकलौते ऐसे स्टार थे, जिन्होंने दो साल के अंदर लगातार 15 हिट फिल्में दी थीं। लड़कियां उनकी स्टाइल और अदाओं की दीवानी थी। आनंद, अमर प्रेम, कटी पतंग, नमक हराम, सफर, रोटी, दुश्मन, हाथी मेरा साथी, झूठा सच्चा और अराधना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले राजेश खन्ना ने 1966 में डायरेक्टर चेतन आनंद की फिल्म आखिरी खत से इंडस्ट्री में कदम रखा था।