सच हो गई थी ऐश्वर्या राय की सास की बात, औंधे मुंह गिरे थे अक्षय कुमार के ससुर, ऐसे हुआ सबकुछ खत्म

मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की 9वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 18 जुलाई, 2012 को मुंबई में कैंसर की वजह से हुआ था। 'काका' के नाम से मशहूर हुए एक्टर राजेश खन्ना पंजाब के अमृतसर में पैदा हुए थे। उन्होंने 60 के दशक में आई फिल्म 'आखिरी खत' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें सफलता 1969 में आई फिल्म 'आराधना' से मिली। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर थीं। इसके बाद तो राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में जो ऊंचाइयां छुईं, वहां तक शायद ही कोई पहुंच पाया हो। उनके सिर कामयाबी का नशा इस कदर चढ़ा था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  के लिए कुछ ऐसा कह दिया था जो जया भादुड़ी बर्दाश्त नहीं कर पाई थी। और उन्होंने राजेश खन्ना को जमकर लताड़ा था। नीचे पढ़े आखिर ऐसा कहा था राजेश खन्ना ने बिग बी के बारे में जो जया को पसंद नहीं आया था...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 6:05 AM IST
18
सच हो गई थी ऐश्वर्या राय की सास की बात, औंधे मुंह गिरे थे अक्षय कुमार के ससुर, ऐसे हुआ सबकुछ खत्म

ये किस्सा तब का है जब अमिताभ बच्चन, जया के पति नहीं बल्कि ब्वॉयफ्रेंड हुआ करते थे। और उस दौरान राजेश खन्ना  सुपरस्टार थे। इंडस्ट्री में उनका सिक्का चलता था। राजेश खन्ना ने अपने करियर में बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। हालांकि, अमिताभ बच्चन के पर्दे पर आने के बाद उनका स्टारडम डगमगाने लगा था।

28

ऐसा कहा जाता है कि राजेश, अमिताभ से चिढ़ने लगे थे। एक बार तो उन्होंने बिग बी का अपमान भी कर दिया था जिस पर जया बेहद नाराज हो गईं थीं। राजेश खन्ना की ये जिंदगी की सबसे बड़ी गलती भी मानी जाती है।

38

अमिताभ बच्चन ने जब पर्दे पर कदम रखा तो इंडस्ट्री में बहुत से स्थापित स्टार्स मौजदू थे। राजेश खन्ना उस वक्त अपनी सफलता की बुलंदियों पर थे। उनकी फिल्में दमदार कहानी, बेहतरीन एक्टिंग और उनके लाजवाब एक्सप्रेशन के चलते सुपरहिट हुआ करती थी। हालांकि जब अमिताभ एंग्री यंग मैन के रोल में नजर आए तो दर्शकों की पसंद बदलने लगी।

48

अमिताभ धीरे-धीरे सफलता पा रहे थे और जया भादुड़ी संग उनके अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं। 1972 में फिल्म बावर्ची की शूटिंग के दौरान अमिताभ अक्सर जया और अपने दोस्त असरानी से मिलने सेट पर पहुंच जाते थे। उस फिल्म में राजेश खन्ना लीड रोल में थे।

58

खबरों की मानें तो अमिताभ की सफलता राजेश खन्ना की आंखों में खटकने लगी थी और उन्हें अमिताभ से जलन होने लगी थी। इसी दौरान बावर्ची के सेट पर जब राजेश खन्ना और अमिताभ की मुलाकात हुई तो उन्होंने बिग बी को मनहूस कह दिया। जया को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आईं और उन्होंने गुस्से में राजेश खन्ना को बुरी तरह झांड दिया था।

68

इतना ही नहीं जया ने राजेश खन्ना को तंज कसते हुए कहा था- एक दिन जमाना देखेगा कि ये इंसान (अमिताभ बच्चन) कितना बड़ा स्टार बनेगा। जया के मुंह से निकली ये बात आगे चलकर सच साबित हुई। अमिताभ अपनी एक्टिंग के दम पर बड़े सुपरस्टार बन गए और राजेश खन्ना का करियर ढलता चला गया। यहां तक कि एक वक्त ऐसा आया जब राजेश खन्ना की फिल्में फ्लॉप होने लगीं थी।

78

रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना की अमिताभ से जलन की वजह किशोर कुमार को भी माना जाता था। दरअसल, किशोर कुमार प्लेबैक सिंगिंग में सबसे मशहूर थे। राजेश खन्ना पर किशोर कुमार की आवाज बहुत फबती थी। कई फिल्मों में राजेश खन्ना के गाने किशोर कुमार ही गाते थे।

88

वहीं, जब अमिताभ बच्चन फिल्मों में आए तो किशोर कुमार की आवाज उन पर फिट बैठने लगी और अमिताभ हिट हो गए। हालांकि, तमाम बातों के बावजूद अमिताभ और राजेश एक साथ फिल्म आनंद में नजर आए। ये फिल्म राजेश और अमिताभ दोनों के करियर की सुपरहिट फिल्मों में एक साबित हुई थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos