इतने बड़े हो गए 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी के बच्चे, खूबसूरती में मां को मात देती हैं बेटी

मुंबई. फिल्म राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली मंदाकिनी ( Mandakini) लंबे समय से बॉलीवुड से गायब है। अपने करियर में 48 फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म  2002 में रिलीज हुई बांग्ला फिल्म से अमार प्रेम थी। मंदाकिनी ने हिंदी, बांग्ला के अलावा कुछ तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। वहीं, अब खबर है कि वे बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रही हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो मंदाकिनी के मैनेजर बाबूभाई थिबा ने बताया है कि वह इस समय कुछ स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं। वे फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में काम करने को भी तैयार हैं, मगर बड़ा रोल चाहती हैं। इसी बीच मंदाकिनी की फैमिली फोटो सामने आई है, जिसमें वे तीनों बच्चे और पति के साथ नजर आ रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके बच्चे काफी बड़े हो गए हैं। दोनों बेटियां तो खूबसूरती में मां को भी मात देती है। नीचे पढ़े मंदाकिनी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2021 8:05 AM IST

110
इतने बड़े हो गए 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी के बच्चे, खूबसूरती में मां को मात देती हैं बेटी

मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन जोसेफ है। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली मंदाकिनी पिछले 24 साल से इंडस्ट्री से गायब है। फिल्मों में काम करने के दौरान उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था। 

210

खबरें तो ये भी आईं थी कि दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन मंदाकिनी ने हमेशा इस बात को खारिज किया।उन्होंने ये जरूर स्वीकार किया कि दाऊद से उनकी जान पहचान थी।

310

कहा ये भी जाता है कि दाऊद से जान पहचान होने के कारण उन्हें कई फिल्मों में लिया गया था। और इसी वजह से उन्हें बहुत बदनामी भी झेलनी पड़ गई थी।

410

बॉलीवुड में उनकी वापसी को लेकर आ ही खबरों के बारे में बात करें तो वे एक्टिंग में दोबारा आना नहीं चाहती थी। लेकिन उनके भाई भानु ने उन्हें इसके लिए राजी किया। भानु ने कहा- जब वे कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल में गई तो मैंने देखा कि उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसलिए मैंने उनसे कहा कि उन्हें एक्टिंग में वापसी करनी चाहिए।

510

भानु ने बताया कि मंदाकिनी को टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में लीड रोल ऑफर हुआ था। मगर तब उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था और अपनी जगह अनीता राज को कास्ट किए जाने का सुझाव भी दिया था। 

610

मैनेजर ने बताया कि मंदाकिनी इस समय अपने कमबैक प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रही हैं। जब वे इसे फाइनल कर लेंगी तो जल्द ही मीडिया के सामने आएंगी और अपने कमबैक की घोषणा करेंगी।

710

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली मंदाकिनी पिछले 25 साल से इंडस्ट्री से गायब है। फिर फिल्में नहीं मिलने के कारण मंदाकिनी ने गाना शुरू कर दिया। 

810

मंदाकिनी ने इस दौरान दो एलबम भी निकाले लेकिन चल नहीं पाए। मंदाकिनी ने फिर डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से 1990 में शादी की।

910

मंदाकिनी मुंबई में ही अपने पति के साथ रहती हैं। यहां कपल मिलकर तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाता हैं। यहां मंदाकिनी लोगों को तिब्बती योगा भी सिखाती हैं।

1010

मंदाकिनी के पति ठाकुर 1970 से 1980 के दशक में मर्फी रेडियो के प्रिंट के ऐड में नजर आते थे। आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी में इस बच्चे का जिक्र था। बाद में ठाकुर बौद्ध भिक्षु बनें और 1990 में उन्होंने मंदाकिनी से शादी की थी। मंदाकिनी और ठाकुर के 2 बच्चे है। बेटा रब्बील और बेटी राब्जे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos