Published : Feb 26, 2020, 04:17 PM ISTUpdated : Mar 04, 2020, 10:25 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड सहित कई साउथ की हिट फिल्मों में काम करने वाले रजनीकांत की शादी को 39 साल हो गए हैं। रजनीकांत ने लता ने 26 फरवरी, 1981 को शादी की थी। रजनीकांत की लता के साथ लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। वैसे रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या ने पापा-मम्मी को सालगिरह की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक रियर फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- LOVE LOVE LOVE you endlessly amma & Appa ❤️❤️❤️ happy anniversary 🤗🤗🤗😘😘😘. रजनीकांत 69 की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
बात 1981 की है जब रजनीकांत फिल्म 'थिल्लू मल्लू' की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत को इंटरव्यू के लिए रिक्वेस्ट आई। यह रिक्वेस्ट एक कॉलेज मैगजीन की तरफ से आई थी। कॉलेज की तरफ से जिस महिला को इंटरव्यू लेना था वह कोई और नहीं बल्कि लता रंगाचारी थीं।
29
इंटरव्यू लेने पहुंची लता को पहली बार देखते ही रजनीकांत को उनसे प्यार हो गया था। इंटरव्यू के दौरान दोनों काफी कंफटेबल थे, जिसकी खास वजह दोनों का बेंगलुरु से कनेक्शन था।
39
इंटरव्यू खत्म होते-होते रजनीकांत ने लता को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। रजनीकांत के प्रपोजल को सुनकर लता हैरान रह गई थीं। हालांकि, लता ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें उनके माता-पिता से बात करनी होगी।
49
रजनीकांत काफी नर्वस थे कि लता के माता-पिता शादी के लिए राज होंगे या नहीं। हालांकि, दोनों के माता-पिता राजी हो गए। इसके बाद रजनीकांत और लता ने 26 फरवरी 1981 को शादी के बंधन में बंध गए।
59
रजनीकांत और लता के दो बच्चे हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या। ऐश्वर्या की शादी धनुष से हुई है। धनुष भी फेमस एक्टर हैं।
69
रजनीकांत को सबसे पहला ब्रेक 1975 में 25 साल की उम्र में मिला। फिल्म थी तमिल फिल्म Apoorva Raagangal, जिसमें कमल हासन लीड रोल में थे। डायरेक्टर के बालचंदर की इस फिल्म में रजनीकांत ने महज 15 मिनट का रोल किया था, जिसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया था। उस वक्त किसी ने भी ये नहीं सोचा होगा कि ये सिंपल सा आदमी एक दिन सुपरस्टार बनेगा।
79
रजनीकांत साउथ के ऐसे सुपरस्टार हैं जिनकी फिल्में नाम से ही चल जाती हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कमाई करती हैं, लेकिन कभी ऐसा हो कि उनकी फिल्म ना चले या फ्लॉप हो जाए तो बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत डिस्ट्रीब्यूटर्स का पैसा वापस कर देते हैं।
89
रजनीकांत भले ही सुपरस्टार हैं लेकिन असल जिंदगी में वो काफी सादगी से रहते हैं। अपनी हर फिल्म के रिलीज होने के बाद रजनीकांत हिमालय चले जाते हैं और वहां एकांत में मेडिटेशन करते हैं।
99
एक एक्टर के रुप में रजनीकांत की सबसे बड़ी खासियत है उनकी स्टाइल, सेंस ऑफ ह्यूमर और उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग। जिस तरह अमिताभ बच्चन अपने शराबी एक्ट के लिए मशहूर हैं, वैसे ही रजनीकांत अपनी सिग्नेचर स्टाइल के लिए मशहूर हैं, जिसे वो कई बार दोहराते हैं।