Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: इस लग्जरी रिजॉर्ट में लेंगे 7 फेरे, इतना है एक रात का किराया

मुंबई. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekha) की शादी की शुरुआत मेहंदी की रस्म के साथ 13 नवंबर को हुई। मेहंदी सेरेमनी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट्सी की मानें तो कपल आज यानी 14 नवंबर को फेरे लेंगे और दूसरी रस्में होंगी। विदाई का कार्यक्रम 15 नवंबर को रखा गया है। कपल की शादी चंडीगढ़ में ही होगी। मुंबई में कोई कार्यक्रम नहीं होगा। बता दें कि कपल चंडीगढ़ के द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में 7 फेरे लेगा। ये रिजॉर्ट अंदर से दिखने में बेहद लग्जीरियस है। ये न्यू चंडीगढ़ के सिसवान वन रेंज और हिमालय की तलहटी के 8,000 एकड़ में फैला है। यहां फव्वारे, स्विमिंग पूल और पारंपरिक वास्तुकला के साथ ये खूबसूरत जंगल के बीच स्थित है। नीचे देखें जिस रिजॉर्ट में राजपकुमार और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं उसकी फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2021 8:19 AM IST / Updated: Nov 14 2021, 01:51 PM IST
18
Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding: इस लग्जरी रिजॉर्ट में लेंगे 7 फेरे, इतना है एक रात का किराया

बता दें कि इस रिजॉर्ट में कोहिनूर विला सबसे महंगा है, जिसके एक रात का किराया करीब 6 लाख रुपए है। वहीं, एक बेडरूम वाले लग्जरी विला का किराया 2 लाख रुपए प्रति रात है। सबसे सस्ते रूम की कीमत 30,000 रुपए प्रति रात है। 

28

बता दें कि पत्रलेखा शादी में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा पहनेंगी। उनकी एक करीबी दोस्त की मानें तो वो हमेशा अपनी शादी पर सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा पहनने का सपना देखा करती थी। 

38

कहा जा रहा है कि पत्रलेखा अपनी शादी में डिजाइनर लहंगा साड़ी पहनेंगी, जिस पर एम्ब्रॉइडरी का काम होगा। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने शादी की दूसरी रस्मों के लिए एक लहंगा और सिल्क दुपट्टा भी सब्ससाची से ही लिया है। शादी में पत्रलेखा ज्यादा भारी ड्रेस के बजाय हल्के आउटफिट को तवज्जो दे रही हैं। यही वजह है कि उन्होंने एलिगेंट लेकिन सिंपल डिजाइन को पसंद किया है। 

48

शादी की तैयारी के बीच राजकुमार, पत्रलेखा को खास तोहफा देने की तैयारी में हैं। उनके करीबी दोस्त की मानें तो वे पत्रलेखा को रोजोना लव लेटर लिखा करते थे। लेकिन उसमें से कुछ लेटर वो अपने पास रख लिया करते थे। शायद उनमें से रखे हुए लेटर वो पत्रलेखा स्पेशल गिफ्ट के तौर पर देने की तैयारी कर रहे हैं।

58

राजकुमार राव पिछले 10 साल से पत्रलेखा को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों काफी समय से लिव-इन में भी रह रहे हैं। हालांकि, अब कपल धूमधाम से शादी रचाने के लिए तैयार है। पहले बताया गया था कि कपल राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वे चंडीगढ़ में सात फेरे लेंगे।

68

ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो राजकुमार राव गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ चंडीगढ़ में शादी करेंगे। दोनों एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी करने वाले हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से केवल चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया है।

78

द कपिल शर्मा शो के दौरान राजकुमार ने बताया था कि जब वो पहली बार पत्रलेखा से मिले थे, तो उन्हें लगा था कि उनकी फिल्म लव सेक्स और धोखा के कैरेक्टर की तरह वो एक चीप आदमी हैं। उन्होंने बताया था कि वह मुझसे बात नहीं कर रही थी।

88

उन्होंने बताया था कि जब उसने बात करना शुरू की तो वो आपस में काफी फ्री महसूस करने लगे थे। राजकुमार ने यह भी खुलासा किया कि पत्रलेखा से मिलने से पहले उन्होंने उनका एक ऐड देखा था और सोचते थे कि इसी से शादी करना चाहिए। दोनों काफी समय से लिव-इन में भी रह रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें -

Children's Day: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब कमाया नाम, वो ही अब जी रहे गुमनाम जिंदगी

Children's Day: क्या आप पहचान सकते हैं फोटोज में दिख रहे इन सुपरस्टार्स को, बचपन में दिखते थे मासूम

Wedding Anniversary: जब सबसे सामने बहक गए थे Ranveer Singh-Deepika Padukone, सरेआम करने लगे थे Kiss

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos