आखिरी मुलाक़ात को किया याद
अहसान ने इस दौरान राजू के साथ अपनी आखिरी मुलाक़ात को भी याद किया। उन्होंने कहा, "मैं पिछली बार उससे ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित ऑफिस में मिली थी।उनका मेरीगोल्ड बिल्डिंग में ऑफिस है। वे जब भी लखनऊ से आते थे, तो अपने दोस्तों के साथ कॉफ़ी पीते थे। मैंने और सुनील (पॉल) ने उससे मिलकर पूछा था कि फिल्मों के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?"