राजू श्रीवास्तव की बेटी शादी लायक, बेटा भी छोटा, पत्नी ने हाथ जोड़कर लोगों से की यह अपील

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के खास दोस्त अहसान कुरैशी ने एक बातचीत के दौरान उनकी सेहत के बारे में अपडेट दिया है। उनके मुताबिक़, डॉक्टर्स ने उम्मीद खो दी थी है, लेकिन उनके परिवार को लगता है कि राजू फाइटर हैं और जल्दी ही वे मौत को मात देकर घर लौटेंगे। राजू की पत्नी ने भी मीडिया में वायरल हो रही खबर पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए आखिर क्या कहा अहसान और राजू की पत्नी ने...

Gagan Gurjar | Published : Aug 18, 2022 4:05 PM IST
16
राजू श्रीवास्तव की बेटी शादी लायक, बेटा भी छोटा, पत्नी ने हाथ जोड़कर लोगों से की यह अपील

अहसान ने एक बातचीत में कहा, "राजू की बेटी शादी के लायक है और उसका बेटा अभी काफी छोटा है। हम उनकी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।"

26

आखिरी मुलाक़ात को किया याद
अहसान ने इस दौरान राजू के साथ अपनी आखिरी मुलाक़ात को भी याद किया। उन्होंने कहा, "मैं पिछली बार उससे ओशिवारा पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित ऑफिस में मिली थी।उनका मेरीगोल्ड बिल्डिंग में ऑफिस है। वे जब भी लखनऊ से आते थे, तो अपने दोस्तों के साथ कॉफ़ी पीते थे। मैंने और सुनील (पॉल) ने उससे मिलकर पूछा था कि फिल्मों के लिए सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?"

36

पत्नी ने कहा- राजू की हालत स्थिर
राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "राजू जी की हालत स्थिर है और डॉक्टर्स अपना काम दिन-रात बेहद लगन से कर रहे हैं। ताकि वे जल्दी ठीक हो सकें। हमें उन पर पूरा भरोसा है और राजू जी फाइटर  हैं। वे यह युद्ध जीतेंगे। वे इससे लड़ेंगे और आप सभी का मनोरंजन करने के लिए वापस आएंगे। यह मेरा आप सभी से वादा है।"

46

सेहत के लिए प्रार्थना करते रहें: शिखा
शिखा ने आगे कहा, "हमें शुभकामनाएं, आशीर्वाद मिल रहे हैं और बहुत सारे लोग प्रार्थना कर रहे हैं। लोग उनके स्वास्थ्य के लिए पूजा कर रहे हैं और सभी का रिजल्ट पॉजिटिव है। मुझे मालूम है कि ये दुआएं बेकार नहीं जाने वाली। मैं बस सभी से आग्रह करना चाहती हूं कि उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करते रहें।"

56

'ये अफवाहें काफी डिस्टर्बिंग हैं'
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में शिखा ने आगे कहा, "मैं सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि प्लीज राजू जी की हेल्थ को लेकर अफवाह ना फैलाएं। क्योंकि ये अफवाह परिवार, डॉक्टर्स और सभी का आत्मविश्वावस तोड़ देती हैं। डॉक्टर्स अपना बेहतर काम कर रहे हैं और मैं नहीं चाहती कि निगेटिविटी उन्हें प्रभावित करे। अब हमें प्रार्थनाओं की जरूरत है और निगेटिव न्यूज रोकने की जरूरत है। ये अफवाहें काफी डिस्टर्बिंग हैं।"

66

ख़बरों में राजू को ब्रैन डेड बताया जा रहा
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव कार्डियोलॉजी-न्यूरो साइंस बिल्डिंग के आईसीयू में भर्ती हैं। उनके परिवार का कहना है कि वे फाइटर हैं और वे जल्दी ठीक होकर लौटेंगे। 58 साल के राजू फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। 8 दिन तक से वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव की हालत में बुधवार को कुछ हद तक सुधार हुआ था, लेकिन गुरुवार को अचानक खबर आई कि उनकी हालत फिर से बिगड़ गई है और डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुरक्षा कारणों से परिवार के अलावा किसी भी सदस्य को वार्ड के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव को लेकर शेखर सुमन ने लिखा- अच्छी खबर नहीं है, सुनील पॉल ने भी दिया बड़ा अपडेट

हार्ट अटैक से 15 दिन पहले 58 साल के राजू श्रीवास्तव की हालत देख हैरान थे शेखर सुमन, दी थी यह चेतावनी

TV के इस कृष्ण ने असल जिंदगी में की दो शादियां, कभी लोग पैर छूकर लेने लगे थे आशीर्वाद

राघव जुयाल के साथ अफेयर के सवाल पर भड़कीं शहनाज गिल, VIDEO में देखें कैसे कर दी पत्रकार की बोलती बंद

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos