Published : Apr 25, 2020, 12:14 PM ISTUpdated : Apr 25, 2020, 12:23 PM IST
मुंबई. राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक बिकिनी में फोटो शेयर की है।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो पुरानी है और वो उसमें अपनी बॉडी का टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसमें वो उनके पति रितेश के नाम की जगह किसी और शख्स के नाम का टैटू दिखाई दे रहा है।
28
दरअसल, एक्ट्रेस ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, इसमें उनके पति के नाम के टैटू की जगह किसी और शख्स के नाम का टैटू दिखाई दे रहा है। उनके पति का नाम रितेश है जबकि टैटू में हितेश दिखाई दे रहा है।
38
अब राखी सावंत की इसी फोटो पर सवाल उठने लगे हैं, फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर हितेश कौन है? ऐसे में एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर बात की है।
48
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से राखी ने बातचीत करते हुए बताया कि अरे वो रितेश ही लिखा है। आधा R उनके कपड़ों में छुप गया है, तो देखने में लग रहा है कि ये H लिखा हुआ है।
58
बता दें, कुछ दिनों पहले राखी सावंत ने अपनी शादी की इनसाइड फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीरों में से एक में उनके पति रितेश को भी देखा जा सकता है, लेकिन चेहरा नहीं सिर्फ हाथ।
68
दोनों अपनी शादी की अंगूठियां दिखा रहे थे। बाद में ये फोटो राखी सावंत ने डिलीट कर दी। इसके अलावा राखी ने कई और फोटोज शेयर कीं।
78
इनमें सिर्फ वो ही नजर आ रही हैं। एक और फोटो है, जिसमें उन्होंने रितेश का हाथ पकड़ा है, लेकिन किसी भी फोटो में रितेश का चेहरा देखने को नहीं मिला था।
88
राखी की फोटोज को देखें तो लगता है उन्होंने 3 तरह से पिछले साल शादी की है। राखी और रितेश ने हिन्दू रीति-रिवाज, क्रिश्चियन रीति-रिवाज और कोर्ट मैरिज की है।