सैफ अली खान की बहन सबा खान को लाइमलाइट में रहना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। सबा डायमंड ज्वैलरी का बिजनेस करतीं हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एक डायमंड चेन भी शुरू की है। वैसे, सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपने भाई सैफ अली खान, भाभी करीना कपूर, भतीजे तैमूर, जेह और इब्राहिम और भतीजी सारा अली खान की फोटोज शेयर करती है। फिल्मों में करियर नहीं के बारे में सबा ने बताया था- उन्हें एक्टिंग का कभी भी शौक नहीं रहा।