मुंबई. रक्षाबंधन (Rakshabandhan)...भाई-बहनों के रिश्ते को बांधने वाला सबसे प्यारा त्यौहार नजदीक है और इस फेस्टिवल को मनाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस त्यौहार को मनाने की तैयारी में जुट गए है। भाई और बहन दोनों ही अपनी-अपनी तरफ से इस त्यौहार को सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स है, जिनकी बहनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। इसकी वजह ये है इन स्टार्स की बहन लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तक, इन सेलेब्स की बहनों को कैमरा फेस करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। ये सभी अपनी दुनिया में मस्त रहती है। इनमें से कुछ तो बिजनेस में भी अच्छा खासा नाम कमा रही है। नीचें पढ़ें बॉलीवुड सेलेब्स की उन बहनों के बारे में जो लाइमलाइट से दूर रहती है और जानें कि कौन क्या करती है...