कोई ज्वैलरी डिजाइनर, किसी की फैशन लाइन, जानिए किस फील्ड से करोड़ों कमा रही स्टार्स की ये 5 बहनें

एंटरटेनमेंट डेस्क. 11 अगस्त को देश-दुनिया में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। आम से लेकर खास तक इस फेस्टिवल को मनाने के लिए रेडी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो यहां भी सेलेब्स रक्षा बंधन को खास बनाने के लिए काफी कुछ तैयारी करते है। वैसे, बात स्टार्स की बहनों की करें तो कुछ ऐसी भी है जो फिल्मों या एक्टिंग फील्ड से दूर अपना बिजनेस चला रही है और करोड़ों की कमाई कर रही है। जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन ज्वैलरी डिजाइनिंग के बिजनेस से करोड़ों कमा रही है तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बहन अपना फैशन ब्रांड चलाती है। नीचे जानें बॉलीवुड एक्टर्स की उन बहनों के बारे में जो अपना खुद का बिजनेस करती है...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 11 2022, 07:00 AM IST
15
कोई ज्वैलरी डिजाइनर, किसी की फैशन लाइन, जानिए किस फील्ड से करोड़ों कमा रही स्टार्स की ये 5 बहनें

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर सहानी आर ज्वैलरी नाम के ब्रांड की मालकिन है। उनकी ज्वैलरी डिजाइन को बॉलीवुड सेलेब्स भी पसंद करते है। कई एक्ट्रेसेस उनकी कस्टमर भी है। रिद्धिमा का बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर भी फेमस है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी कई डिजाइनर ज्वैलरी की फोटोज शेयर कर रखी है।

25

अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन ने एक्टिंग फील्ड में जाने की बजाए खुद की फैशन हाउस ओपन करने की सोची। बता दें कि श्वेता अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर MxS फैशन ब्रांड चलाती है, इससे वे करोड़ों की कमाई करती है।

35

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान डायमंड ज्वैलरी डिजाइन का बिजनेस करती हैं। उन्होंने अपनी भाभी करीना कपूर के लिए भी ज्वैलरी डिजाइन की है। बता दें कि सबा की एक डायमंड चेन, जो इंटरनेशन लेवल पर फेमस है। सबा के इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उन्होंने खुद की डिजाइन की कई ज्वैलरी की फोटोज भी शेयर कर रखी है।
 

45

हर्षवर्धन कपूर की बहन रिया कपूर ने अपने पिता अनिल कपूर की तरह एक्टिंग फील्ड में जानें के बजाए पर्दे के पीछे रहकर काम करने में इंटरेस्ट दिखाया। आपको बता दें कि प्रोडक्शन हाउस तो चलाती ही है साथ ही बड़ी बहन के साथ मिलकर रेसन नाम का ब्रांड भी चलाती है। 

55

तुषार कपूर की बहन एकता कपूर को कौन नहीं जानता। एकता ने एक्टिंग की जगह पर्दे के पीछे रहना बेहतर समझा। वे बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट डायरेक्टर है। उन्होंने टीवी सीरियलों के साथ कई फिल्मों को भी प्रोड्यूज किया है। एकता करोड़ों की मालकिन है।

 

ये भी पढ़ें
कोई बहन का रोल छोड़ पछताई तो किसी ने रखी ऐसी डिमांड, 5 एक्ट्रेस ने इस कारण ठुकराए आइकॉनिक रोल

मिलिए 10 स्टार्स की इन खूबसूरत बहनों से, 1 की सिस्टर को नहीं जानता कोई, 4 की रहती है लाइमलाइट से दूर

आमिर खान की छोड़ी फिल्मों से चमके सलमान-शाहरुख, सभी रही हिट, 1 ने इतने कमाए बन जाए 'लगान' जैसी 5 मूवी

करन जौहर ने पूछा- आपकी कितनी सहेलियों संग सो चुके है अर्जुन कपूर, सोनम का जवाब सुन भाई शॉक्ड

7 PHOTOS: पति सूरज नांबियार संग रोमांटिक दिखीं मौनी रॉय, कभी किया लिपलॉक तो कभी लगाया कसकर गले

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos