Raksha Bandhan: क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार की इन 4 ऑनस्क्रीन बहनों के बारे में? पढ़ें यहां सबकुछ

Published : Jun 22, 2022, 07:38 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन  (Raksha Bandhan) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया। सामने आए ट्रेलर में प्यार, सम्मान और आपसी रिश्तों का ताना-बाना दिखाया गया। डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लीड रोल में है। वहीं, ट्रेलर देखने के बाद सभी के मन में यह सवाल भी उठ रहा कि आखिर इसमें दिखाई गई उनकी चार बहनें कौन है। इस फिल्म में अक्षय चार बहनों के भाई बने है और उनकी बहनों का किरदार दीपिका खन्ना, सादिया खतीब, शाहजमीन कौर और स्मृति श्रीकांत निभा रही है। आइए जानते हैं उनकी 4 बहनों के बारे में और क्या किस फील्ड से ताल्लुक रखती है...

PREV
16
Raksha Bandhan: क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार की इन 4 ऑनस्क्रीन बहनों के बारे में? पढ़ें यहां सबकुछ

आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रहे है। उनकी लगातार 3 फिल्में बेल बॉटम, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप साबित हुई। अब उन्हें फिल्म रक्षा बंधन से काफी उम्मीदें है। बता दें कि जिस दिन रक्षा बंधन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है उसी दिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा भी रिलीज हो रही है। 

26

फिल्म में अक्षय कुमार की बहर रोल करने वाली सादिया खतीब इससे पहले डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा में आ चुकी है। चोपड़ा की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। 

36

शाहजमीन कौर भी अक्षय कुमार की फिल्म से ही बॉलीवुड में कदम रख रही है। फिल्म में वे भी अक्षय की बहन बनी है। शाहजमीन को डांसिंग-सिंगिंग का बहुत शौक है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो देखा जा सकता है कि उन्हें घूमने का काफी शौक है। 

46

टीवी एक्ट्रेस दीपिका खन्ना को भी फिल्म में अक्षय कुमार की बहन का रोल प्ले करने का मौका है। फिल्म में वे एक ऐसी लड़की का रोल प्ले कर रही है, जिसे खाने का बहुत शौक है। उन्होंने टीवी शोज में पटियाला बेब्स सहित अन्य में काम किया है और इस फिल्म से वे बॉलीवुड में कदम रख रही है।

56

स्मृति श्रीकांत ने भी फिल्म में अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है। बता दें कि स्मृति एक्ट्रेस के साथ-साथ मॉडल भी हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती है। अगर उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उन्होंने फिटनेस से जुड़ी अपनी कई सारी फोटोज शेयर कर रखी है। 

66

बात अक्षय कुमार की करें तो इस वक्त इंडस्ट्री वो ही एक ऐसा एक्टर है जिसके पास फिल्मों की भरमार है। वे एक साथ कई फिल्मों पर काम कर रहे है। उनका आने वाली फिल्मों में रक्षा बंधन के अलावा राम सेतु, बड़े मियां छोटे मियां, राउडी राठौर, ओएमजी 2, मिशन सिंड्रैला, गोरखा, सेल्फी सहित अन्य फिल्में शामिल हैं। 

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसने हमेशा किया अपनी शर्तों पर काम, फीस को लेकर बना रखा था 1 सख्त रूल

400 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है थलापति विजय, लाखों दिलों को तोड़ इन्हें बनाया था लाइफ पार्टनर

जब सर्जरी ने बिगाड़ी इन 7 एक्ट्रेस की सूरत, PHOTO सामने आने पर पहचाना था मुश्किल, करियर भी हुआ बर्बाद

जब इस बाप ने ही चुराई थी अपने 9 साल के बेटे की बनाई धुन, गुस्सा हुआ तो ऐसे की दी थी बोलती बंद

CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories