मुंबई. भाई-बहनों का सबसे प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) आने में अभी 2-3 दिन बाकी है, लेकिन इस फेस्टिवल को मनाने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस त्यौहार को मनाने की तैयारी में जुट गए है। बहनें जहां भाईयों के लिए शॉपिंग कर रही है तो भाई भी अपनी प्यारी बहनों को गिफ्ट देने के लिए स्पेशल शॉपिंग कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कई सिब्लिंग सेलेब्स है, जिनके बीच भाई-बहन का रिश्ता तो है ही, लेकिन ये एक-दूसरे के साथ दोस्ती का भी जबरदस्त रिश्ता शेयर करते हैं। बात खान ब्रदर्स की हो या फिर कपूर सिस्टर्स की, इनके बीच हमेशा स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिलती है। नीचें पढ़े रक्षाबंधन के खास मौके पर बॉलीवुड सिब्लिंग्स के आपस में रिश्तों की कहानी...