Rakshabandhan Special:खान ब्रदर्स से कपूर सिस्टर्स तक, भाई-बहन ही नहीं इनके बीच है दोस्ती का भी खास रिश्ता

Published : Aug 19, 2021, 04:08 PM IST

मुंबई. भाई-बहनों का सबसे प्यारा त्यौहार रक्षाबंधन (Rakshabandhan) आने में अभी 2-3 दिन बाकी है, लेकिन इस फेस्टिवल को मनाने की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस त्यौहार को मनाने की तैयारी में जुट गए है। बहनें जहां भाईयों के लिए शॉपिंग कर रही है तो भाई भी अपनी प्यारी बहनों को गिफ्ट देने के लिए स्पेशल शॉपिंग कर रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कई सिब्लिंग सेलेब्स है, जिनके बीच भाई-बहन का रिश्ता तो है ही, लेकिन ये एक-दूसरे के साथ दोस्ती का भी जबरदस्त रिश्ता शेयर करते हैं। बात खान ब्रदर्स की हो या फिर कपूर सिस्टर्स की, इनके बीच हमेशा स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिलती है। नीचें पढ़े रक्षाबंधन के खास मौके पर बॉलीवुड सिब्लिंग्स के आपस में रिश्तों की कहानी...

PREV
18
Rakshabandhan Special:खान ब्रदर्स से कपूर सिस्टर्स तक, भाई-बहन ही नहीं इनके बीच है दोस्ती का भी खास रिश्ता

करीना कपूर और करिश्मा कपूर दोनों के बीच बहनों का प्यार तो दिखता ही है लेकिन ये आपस में दोस्ती का भी रिश्ता शेयर करती है। करिश्मा ने पहले बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर उन्होंने छोटी बहन करीना को इंडस्ट्री में आने के लिए ग्रूम किया। करीना, करिशमा को अपनी बैक बोन मानती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोलो के बिना वे अपनी जिंदगी के बारे में सोच ही नहीं सकती।

28

अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन भाई-बहन से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता शेयर करते हैं। दोनों एक-दूसरे की सोशल मीडिया पर टांग खिंचाई करने में भी पीछे नहीं रहते है। दोनों के बीच बचपन में काफी झगड़ा भी होता था। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार गुस्से में आकर उन्होंने बहन के बाल काट दिए थे। हालांकि, वक्त के साथ दोनों के बीच रिश्ता मजबूत होता गया।

38

खान ब्रदर्स यानी सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान तीनों भाईयों के बीच बेशुमार प्यार है। इनका बीच कभी भी झगड़े और वापसी मनमुटाव की बात सामने नहीं आई। ये भाई तो है ही लेकिन इनके बीच दोस्ती का भी रिश्ता है। सलमान बड़े होने के नाते दोनों भाईयों को हर तरह से सपोर्ट करते हैं। इनके फैमिली फंक्शन में भी तीनों एक साथ नजर आते हैं।

48

काजोल और तनिषा मुखर्जी में बहुता गहरा रिश्ता है। तनिषा का बॉलीवुड करियर खास नहीं लेकिन काजोल ने हमेशा एक दोस्त की तरह बहन को आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट किया। काजोल के हर फैमिली फंक्शन में तनिषा जरूर मौजूद रहती है। इतना ही नहीं जब काजोल बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर रहने गई थी तब तनिषा ने अपने भांजे युग की अच्छी तरह से देखभाल की थी। 

58

मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा बॉलीवुड की हॉट बेब्स मानी जाती है। हर पार्टी-फंक्शन में दोनों बहनों का बोल्ड और ग्लैमरस लुक देखने को मिलता है। दोनों बहनें ज्यादातर साथ ही पार्टी एन्जॉय करती नजर आती है। फैमिली फंक्शन में दोनों साथ नजर आती है। दोनों के बीच भी बहनों से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता है। दोनों ही एक-दूसरे को एक-दूसरे के लिए लकी मानती है।

68

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी आपस में खास बॉन्डिंग शेयर करती है। शमिता बड़ी बहन के फैमिली फंक्शन में हमेशा नजर आती है। वहीं, शिल्पा भी शमिता को हर काम के लिए सपोर्ट करती है। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि बचपन दोनों बहनों में खूब झगड़ा होता था। एक बार ने एक को नानी के घर भेज दिया था। लेकिन दोनों एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं पाई और दूसरी को आनन-फानन में वापस बुलाना पड़ा था।

78

अर्जुन कपूर अपनी छोटी बहन अंशुला कपूर के लिए काफी पजेसिव है। उनकी मां मोना शौरी के गुजर जाने के लिए अंशुला ने भाई को संभाला। दोनों के बीच काफी इमोशनल रिश्ता है। इतना ही नहीं अर्जुन अपनी बहन के बिना घर-परिवार से जुड़ा कोई भी डिसीजन नहीं लेते है। वहीं, श्रीदेवी के जाने के बाद जाह्नवी और खुशी कपूर भी अर्जुन के काफी करीब आ गई है। जाह्नवी अपने भाई से फिल्मों से जुड़ी सलाह भी लेती है।

88

टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ के भाई-बहन से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता है। दोनों बहुत ही खुले विचारों के है। जब भी मौका मिलता है दोनों क्वालिटी स्पेंड करते हैं। इतना ही नहीं छोटी बहन को टाइगर सोशल मीडिया पर भी काफी सपोर्ट करते है। कृष्णा भाई से फिटनेस के टिप्स भी लेती हैं।

Recommended Stories