पद्मा ने बॉलीवुड को कई पॉपुलर कैबरे डांस दिए हैं। जॉनी मेरा नाम, कशमकश, गरीबी हटाओ जैसी फिल्मों में कई कैबरे डांस किए हैं। उन्होंने गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो, बिदेसिया, बलम परदेसिया, धरती मैया, दगाबाज बलमा, भैया दूज, हे तुलसी मैया जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।