- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस
आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस
मुंबई. काजोल (Kajol) चाहे स्क्रीन पर नजर न आए लेकिन वे लाइमलाइट में बनी रहती है। वे अक्सर मुंबई की सड़कों पर घूमती दिखती है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। महिला दिवस के मौके पर काजोल ने अपने चाहने वालों से सोशल मीडिया के जरिए बात की और कई सारे सवालों का जवाब दिया। इस चैट सेशन में एक फैन ने उनसे रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) से जुड़ा एक सवाल पूछा। सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने जो कुछ भी कहा उसे सुनकर सभी शॉक्ड रह गए। आपको बता दें कि काजोल-रानी कजिन बहनें है। दोनों के पिता सगे भाई है। हालांकि, दोनों को लेकर ये खबरें भी सामने आ चुकी है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करती है। हालांकि, सोशळ मीडिया पर मौजूद फोटोज कुछ और ही कहती है। इन फोटोज में दोनों आपस में बात करते साथ में काफी खुश दिख है। नीचे पढ़ें काजोल ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि लोग सोच में पड़ गए...

दरअसल, काजोल से चैट सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि प्लीज रानी मुखर्जी के बारे में बताए, वो इंस्टाग्राम पर क्यों नहीं हैं। इस पर काजोल ने जवाब दिया- रानी को फोन करती हूं, ये बहुत सीरियस मामला है।
इसके बाद काजोल से उनकी बेटी न्यासा को लेकर एक सवाल किया गया। फैन ने पूछा कि आप अपनी बेटी को वुमन एम्पावरमेंट को लेकर क्या सिखाती हैं? इस पर काजोल ने कहा- मुझे कुछ सिखाने की जरूरत नहीं। मैं खुद उससे सीखती हूं।
इसी तरह काजोल से कुछ फैन्स ने उनके करियर और फैमिली लाइफ को लेकर सवाल पूछे। आपको बता दें कि काजोल एक सुपरफ्लॉप फिल्म बेखुदी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल की थी।
काजोल बचपन से ही बेहद जिद्दी नेचर की रही है। वो एक बार जो बात ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेती हैं। तभी तो वो अपनी बातें मनवाने के लिए अपने पेरेंट्स के पीछे पड़ जाती थी। इस बात का खुलासा काजोल ने खुद एक इंटरव्यू में किया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल का पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था। वे हमेशा स्कूल जाने से बचने की कोशिश करती थी। चूंकि वे फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती थी तो उन्होंने भी एक्टिंग में करियर बनाने की सोची। पढ़ाई से बचने के लिए काजोल ने डेब्यू किया।
1992 में फिल्म बेखुदी से काजोल ने फिल्मों में एंट्री की, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने दम पर हासिल की। काजोल ने लीड एक्ट्रेस के साथ ही फिल्म गुप्त में लीड विलेन का रोल भी प्ले किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
बाजीगर में शाहरुख खान के साथ कम करने के बाद दोनों की जोड़ी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके बाद दोनों करन-अर्जुन, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान, दिलवाले जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया।
1992 में करियर की शुरुआत करने वाली काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी कर ली थी। शादी के बाद बच्चे और घर संभालने के कारण उन्होंने फिल्में करना कम कर दी। हालांकि, अभी भी साल में 1-2 फिल्मों में नजर आ ही जाती है।
Darsheel Safary Birthday : 15 साल में इतना बदल गया 'तारे जमी पर' का वो बच्चा, जानें अब कहां है बिजी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।