- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- हर 'खान' नहीं देता हिट की गारंटी, इन 3 को छोड़ सुपरफ्लॉप रहे ये हीरो, कुछ खो गए गुमनामी के अंधेरे में
हर 'खान' नहीं देता हिट की गारंटी, इन 3 को छोड़ सुपरफ्लॉप रहे ये हीरो, कुछ खो गए गुमनामी के अंधेरे में
मुंबई. बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो के नाम से मशहूर रहे फरदीन खान (Fardeen Khan) 48 साल के हो गए हैं। 8 मार्च, 1974 को गुजरे जमाने के जानेमाने एक्टर फिरोज खान (Feroz Khan)के घर पैदा हुए फरदीन ने 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि अपने 12 साल के लंबे करियर में वे अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। वे आखिरी बार 2010 में आई फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आए थे। इसके बाद वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। आज की बात करें तो वे कभी-कभार भी यहां-वहां नजर आते है। वैसे, तो इंडस्ट्री में खान सरनेम को हिट की गारंटी माना जाता है लेकिन अगर सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को छोड़ दे तो कोई भी खान सरनेम वाला हीरो हिट फिल्म नहीं दे पाया। फिल्म इंडस्ट्री में खान सरनेम वाले कई एक्टर हैं, जो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। नीचे पढ़ें उन स्टार्स के बारे में जिनका सरनेम तो खान है लेकिन वे हिट फिल्में देने में सफल नहीं रहे...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बात फरदीन खान की ही करें तो वे मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। फिरोज खान जहां सुपरस्टार थे, वहीं उनके बेटे फरदीन फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए। कुछ फिल्मों में उन्होंने काम किया लेकिन उन्हें अपने पिता जैसा स्टारडम नहीं मिल पाया।
एक्टर-डायरेक्टर संजय खान (Sanjay Khan) के बेटे जायद खान भी अपनी पिता की तरह सफलता का झंड़ा नहीं गाढ़ पाए। उनका करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा। उन्होंने 2004 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड डेब्यू और कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे भी अचानक गायब हो गए। फिलहाल वे कहां है और क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी कम ही लोगों को है।
बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन अमजद खान (Amjad Khan) के बेटे शादाब खान को भी कम ही लोग जानते हैं। शादाब ने 1997 में फिल्म राजा की आएगी बारात से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी थीं। शादाब कुछ फ्लॉप फिल्में करने के बाद बॉलीवुड से दूर हो गए। आज वे गुमनामी के अंधेरे में जिंदगी गुजार रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, विलेन और कॉमेडियन कादर खान के बेटे सरफराज खान को सलमान खान की तेरे नाम और मैंने दिल तुझको दिया जैसी कुछ फिल्मों में देखा गयाा। लेकिन अब वे कहां है इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
शहजाद खान (Shahzad Khan) बॉलीवुड के खूंखार विलेन अजीत (Ajit) के बेटे हैं। शहजाद अपने पिता की नकल के लिए पॉपुलर है, लेकिन वे अपनी पहचान बनाने मे सफल नहीं रहे। आज वे गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं।
आमिर खान के भांजे इमरान खान (Imran Khan) भी सफलता का स्वाद नहीं चख पाए। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया। फिलहाल वे भी गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में भी काफी प्रॉब्लम्स चल रही है।
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के भतीजे होने के बावजूद अयूब खान को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाए। फिल्मों के साथ उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया। कोरोना लॉकडाइन के दौरान ये खबर सामने आई थी कि काम न मिलने के कारण वे परेशान थे और उनके पास रुपए भी नहीं बचे थे।
आमिर खान (Aamir Khan) के छोटे भाई फैजल खान ने 1994 में फिल्म मदहोश से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। उसके बाद वो भाई आमिर के साथ मेला फिल्म में भी दिखे, लेकिन बावजूद इसके अपनी कोई पहचान नहीं बना पाए। फिर वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ही भाई आमिर खान पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।
ये भी पढ़ें
Womens Day 2022: Karishma Kapoor से Shweta Tiwari, मां के साथ ही पिता का फर्ज भी निभा रहीं ये 10 एक्ट्रेस
Womens Day 2022: सैफ अली खान की बेटी से Janhvi Kapoor तक, अपनी कातिलाना अदाओं से करती है बोल्ड