दीपिका ने पति के साथ अपनी लव स्टोरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, "आप सभी जानते हैं कि सीता अपने राम से कैसे मिली थीं, मैंने सोचा मैं आपको बताऊं की मैं अपने रियल लाइफ राम से कैसे मिली। मेरे पति का परिवार 1961 से पारंपरिक भारतीय कॉस्मेटिक्स बनाने और बेचने का काम करता है। जिसका नाम 'श्रृंगार' है। मेरी पहली फिल्म का नाम था 'सुन मेरी लैला' और इस फिल्म के एक सीन में एक एड फिल्म के लिए शूट करना था।'