Ramesh Deo के अंतिम दर्शन करने पहुंचे Raj Thackeray, नहीं थम रहे घरवालों के आंसू, इन्होंने दी श्रद्धांजलि

Published : Feb 03, 2022, 01:28 PM ISTUpdated : Feb 03, 2022, 03:06 PM IST

मुंबई. मराठी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर रमेश देव (Ramesh Deo) का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे और एक्टर अजिंक्या देव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि रमेश देव का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। पिछले महीने रमेश देव को जी अवॉर्ड्स में देखा गया था, जहां उन्होंने कहा था कि वो 100 साल जिएंगे। लाइफ को लेकर वो काफी पॉजिटिव रहते थे। रमेश देव ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। रमेश देव की पत्नी सीमा देव भी एक्ट्रेस रही हैं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया। अंतिम यात्रा से पहले उनकी बॉडी को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। देव को अंतिम विदाई देने राज ठाकरे (Raj Thackeray) भी पहुंचे थे। नीचे देखें रमेश देव के दर्शन करने कौन-कौन सेलेब्स पहुंचे...

PREV
19
Ramesh Deo के अंतिम दर्शन करने पहुंचे  Raj Thackeray, नहीं थम रहे घरवालों के आंसू, इन्होंने दी श्रद्धांजलि

रमेश देव का जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में 30 जनवरी को हुआ था। तीन दिन पहले ही उन्होंने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था। उनकी पहली फिल्म राजश्री प्रॉडक्शन्स की आरती थी। रमेश ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे स्टार्स के साथ काम किया था।

29

रमेश देव को अंतिम विदाई देने पहुंचे राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने उनकी फोटो पर फूलों की माला चढ़ाई। इसके अलावा उन्होंने परिवारवालों को सांत्वना भी दी।

39

राज ठाकरे ने इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से बात की। वहीं, उन्होंने रमेश देव के परिवारवालों से भी बातचीत की। इस दौरान ठाकरे भी काफी उदास नजर आए। 

49

डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर भी रमेश देव के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान मांजरेकर काफी उदास नजर आए। वे अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे।

59

रमेश देव का बेटा अजिंक्य देव भी इस मौक पर मौजूद था। उनके अलावा परिवार और कुछ रिश्तेदार भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

69

बता दें कि इंडियन फिल्म और टेलीविजन के रमेश देव एक थिएटर आर्टिस्ट भी थे। उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया था।

79

करियर की शुरुआत रमेश देव ने 1955 में की थी। उन्होंने करीब 450 फिल्में  में काम किया था। इसके अलावा टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कई फीचर फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था।

 

89

रमेश देव की अंतिम यात्रा कुछ देर पहले ही शुरू हुई। उनकी अर्थी को बेटे ने कांधा दिया। इस मौके पर कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी मौजूद थे। 

99

रमेश देव की अंतिम यात्रा में शामिल होने किरण कुमार और रजा मुराद जैसे स्टार्स भी पहुंचे। सभी ने उनके अंतिम दर्शन कर शोक व्यक्त किया।

 

ये भी पढ़ें
Riteish Deshmukh ने शादी में इस कारण इतनी बार छूए थे पत्नी के पैर, कुछ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Deepti Naval Birthday: इस कारण लगा था गंदा काम करने का आरोप, जिंदगी में आए इस तूफान ने बदल दिया था सबकुछ

बैकलेस कपड़ों में Kareena Kapoor संग दिखी Malaika Arora तो हवा में उड़ी ड्रेस से  Shilpa Shetty हुई परेशान

दादी की गोद में मुस्कुराता दिखा Kapil Sharma का बेटा, गले लगती नजर आई 2 साल की बेटी Anayra

Celebs Spotted: गुलाबी दुपट्टा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई Mouni Roy, खुले बालों में दिखी खूबसूरत

TV की सबसे महंगी एक्ट्रेस Rupali Ganguly इस खूबसूरत घर में रहती है पति और बेटे के साथ, अंदर से दिखता है ऐसा

Recommended Stories