मुंबई। 80 और 90 के दशक में रामसे ब्रदर्स (Ramsay Brothers) की बनाई हॉरर फिल्मों में भूत ‘सामरी’ (Samri) का किरदार निभाने वाले एक्टर अनिरुद्ध अग्रवाल लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आए। साढ़े 6 फीट लंबे अनिरुद्ध अपने लंबे-लंबे दांतों, लाल आंखों और चेहरे पर खून के निशान से लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर देते थे। हालांकि, धीरे-धीरे उनकी कद-काठी ही उनके लिए मुसीबत बन गई। कमर और पीठ में दर्द की वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। अनिरुद्ध अब फिल्मों से दूर अपना बिजनेस संभाल रहे हैं। ऐसे मिला था सामरी को उनका पहला रोल...