वायरल हुआ दुल्हन की बहन शाहीन भट्ट का ग्लैमरस लुक, 8 तस्वीरों में देखिए खूबसूरती में आलिया को भी दे दिया मात

मुंबई. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फेरों की रस्म से पहले अन्य रस्मों को निभाना का काम शुरू हो चुका है। इन रस्मों में शामिल होने कपूर और भट्ट परिवार के कुछ मेंबर्स शामिल हुए। रस्मों को निभाने जाते वक्त सेलेब्स की फोटोज सामने आई। इन्हीं में दिखी होने वाली दुल्हनिया आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट (Sahin Bhatt) । शाहीन भले ही लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन जब भी में नजर आती है तो कैमरामैन उन्हें क्लिक करने के लिए बेताब नजर आते है। अभी भी जब वे बहन की शादी की रस्मों में शामिल होने पहुंची तो फोटोग्राफर्स ने उनकी जमकर फोटोज क्लिक की। वहीं, बुधवार को आलिया की मेहंदी सेरेमनी में भी शाहीन बेहद खूबसूरत नजर आई। इस दौरान वे पीले रंग के चमकदार सूट और माथे पर टीका लगाए नजर आई। उनकी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नीचे देखें शाहीन भट्ट की कुछ ग्लैमरस फोटोज और जानें उनके बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2022 6:23 AM IST
18
वायरल हुआ दुल्हन की बहन शाहीन भट्ट का ग्लैमरस लुक, 8 तस्वीरों में देखिए खूबसूरती में आलिया को भी दे दिया मात

आपको बता दें कि शाहीन भट्ट, आलिया भट्ट की बड़ी बहन है। शाहीन भी खूबसूरती में आलिया से कम नहीं है हालांकि, वे ग्लैमर की दुनिया से दूर ही रहना पसंद करती है।

28

शाहीन भट्ट बुधवार को अपनी बहन आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी में सजधज कर पहुंची थी। इस दौरान उनके खूबसूरत और ग्लैमर अंदाज को कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद किया।

38

शाहीन भट्ट की सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे अपनी बहन आलिया की शादी को लेकर बेहद खुश है। फोटोज में उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। 

48

बता दें कि आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन के काफी करीब है। आलिया अक्सर अपने काम से ब्रेक लेकर बहन के साथ हॉलिडे एन्जॉय करने जाती है।

58

शाहीन भट्ट को लिखने का शौक है और उन्हें एक किताब भी लिखी है, जिसमें अपनी लाइप को लेकर उन्होंने कई सारे खुलासे किए थे। उनकी इस किताब का टाइटल आई हैव नेवर अन हैप्पियर हैं। 

68

बता दें कि शाहीन भट्ट अपनी जिंदगी के काफी बुरे दौर से भी गुजरी है। वे लंबे समय तक डिप्रेसन का शिकार रही। उन्हें क्रॉनिकल डिप्रेशन हो गया था। 

78

बहन आलिया भट्ट की तरह उन्होंने कभी बॉलीवुड में डेब्यू करने की नहीं सोची। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग करना उनके लिए आसान नहीं है। 

88

शाहीन भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। उन्होंने बहन आलिया के साथ मस्ती करते कई फोटोज शेयर कर रखी है। 

 

ये भी पढ़ें
रणबीर-आलिया वेडिंगः नीतू सिंह से शाहीन भट्ट तक, देखें शादी अटेंड करने से पहले सेलेब की बिना मेकअप वाली PHOTOS

आलिया रणबीर की मेहंदी सेरेमनी में पापा के साथ पहुंची अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली, ये सेलेब्स भी दिखे

PHOTOS: रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी में सजधज कर पहुंची नीतू सिंह, मल्टी कलर साड़ी-हैवी नेकलेस में आई नजर

आलिया-रणबीर की मेहंदी में सजधज कर पहुंचीं कपूर सिस्टर्स, यलो में करिश्मा तो व्हाइट में खूबसूरत लगीं करीना

कपूर खानदान में शामिल हो रही आलिया भट्ट, करीना के परदादा के परिवार की इन बहुओं को कभी देखा है आपने

बेटे रणबीर कपूर की शादी की खुशी में कार में ही नाचने लगीं नीतू सिंह, दूल्हे की बहन-भांजी का दिखा स्वैग

फेरों से पहले इस शख्स ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को दिया खास तोहफा, इशारों-इशारों में लगा दी शादी पर मुहर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos